जमीन चोरों पर बोले नायब..मंत्री ने जिनसे कहा..उन्ही से करा लो काम..

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—तहसील कार्यालय में मंत्री के आदेश का कोई वजूद नहीं है। जिसके चलते जमीन चोरों के हौसले बुलन्द है। नायब तहसीलादर ने एक बयान में कहा कि बहतराई स्थित सरकारी जमीन पर बलात निर्माण के खिलाफ एक्शन लेने की जिम्मेदारी मंत्री ने तहसीलदार को दिया है। अच्छा होगा कि यह काम उन्ही से कराएं।  

Join Our WhatsApp Group Join Now

            बताते चलें कि कुछ दिनों पहले बहतराई क्षेत्र के पटवारी ने प्रतिवेदन पेश कर तहसील प्रशासन को बताया कि क्षेत्र के कुछ रसूखदार सरकारी जमीन पर बलात निर्माण कार्य कर रहे है। लेकिन तहसील प्रशासन ने पटवारी के प्रतिवेदन को गंभीरता से नहीं लिया। इसी दौरान पत्रकारों ने मामले की राजस्व मंत्री के सामने उठाया। राजस्व मंत्री ने तत्काल तहसीलदार को बुलाकर एक्शन लेने का आदेश दिया। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी तहसील प्रशासन ने सरकारी जमीन चोरी करने वालों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया है।

             मामले में आज नायब तहसीलदार ने बयान दिया है कि कार्रवाई की निश्चित प्रक्रिया होती है। लेकिन मंत्री ने जमीन चोर के खिलाफ एक्शन लेने की जिम्मेदारी तहसीलदार को दिया है। इसलिए एक्शन वही लेंगे। इसलिए मामले की जानकारी उन्ही से लें तो बेहतर होगा।

              जानकारी हो कि कुछ दिनो पहले बहतराई क्षेत्र स्थित सरकारी जमीन पर काबिज लोगों के खिलाफ निगम ने तोड़फोड़ अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों घरों को तोड़ा गया। कुछ को नोटिस थमाया गया। इसमें कुछ सरकारी जमीन चोरो को प्रशासन ने अभय दान भी दिया। लेकिन मामला मंत्री के सामने पहुंच गया। मंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान ही तहसीलदार को बुलाकार सख्त कदम उठाए जाने की बात कही। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मंत्री के निर्देशों को तहसील प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया । वही मामले की जानकारी लेने पहुंचे एक पत्रकार को नायब तहसीलदार के बताया कि मंत्री ने जिन्हें कहा..उन्ही से काम कराएं। 

 हमने क्षेत्र के नायब तहसीलदार को बताया

                मामले में तहसीलदार ने बताय कि पत्रकार वा्र्ता के दौरान मंत्री ने उचित कदम उठाने को कहा था। चूंकि बहतराई उनका क्षेत्र नहीं है। क्षेत्र के नायब तहसीलदार को राजस्व मंत्री के निर्देशों से अवगत करा दिया है। मेरी तरफ से किसी प्रकार का एक्शन लेने का सवाल ही नहीं उठता है।

 मंत्री ने जिसे कहा…वही लेंगे एक्शन

                   क्षेत्र के नायब तहसीलदार ने कहा कि मामले में मंत्री ने तहसीलदार को आदेश दिया है। इसलिए उन्ही को एक्शन लेना चाहिए। फिर भी हमने सरकारी जमीन पर बलात निर्माण कार्य करने वाले को नोटिस जारी किया है। कार्रवाई निश्चित प्रक्रिया के तहत करेंगे।

जमीन चोरों को हौसले बुलन्द  

                बताते चलें कि इन दिनों तहसील कार्यालय में कर्मचारियों के बीच टांग खीचने का खेल जमकर चल रहा है। बेलगाम अधिकारियों को मंत्री के निर्देश की चिन्ता नहीं है। जिसके चलते जमीन चोरो के हौसले बुलन्दियों पर है।  मतलब अधिकारियों का निजी हित के सामने मंत्री का आदेश कोई मायने नहीं रखता है।

TAGGED:
close