पुलिस के साथ खेल रहे थे आंख मिचौली…फिर ऐसे पकड़ाए पेट्रोल पम्प के लुटेरे..नगद और चोरी की मोटरसायकल भी बरामद

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—तोरवा पुलिस ने पेट्रोल पम्प से नगदी पर हाथ करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी रके कब्जे से नगद भी बरामद किया है। आरोपी से चोरी की मोटरसायकल भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी सौरभ ऊर्फ छोटू और रितेश ऊर्फ टोबो को आईपीसी की धारा 457, 380 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया है। आरोपी को जेल भी दाखिल कराया है।
पुलिस के अनुसार ढेका स्थित राहुल पेट्रोल पम्प से चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तोरवा पुलिस ने बताया कि आरोपी सौरभ कुमार 26 अप्रैल 2023 की रात्रि लगभग 8 बजे रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी किया। 29 अप्रैल .2023 की रात्रि मस्तूरी रोड में अपने दोस्त रितेश उर्फ टोबो वर्मा के साथ घूमने गया। दर्रीघाट में गाड़ी पंचर होना बताकर अपने दोस्त राहुल को बुलाया। राहुल अपने साथी शाहिद खान के साथ दर्रीघाट पहुंचा। इसके बाद राहुल अपनी गाड़ी में शाहिद खान और सौरभ देवांगन को बैठा कर लाया। 
पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान पाया गया कि आरोपी रितेश उर्फ टोबो वर्मा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 ईक्यू 8194 से अकेले आया और ढेका रोड में स्थित राहुल पेट्रोल पंप में पेट्रोल और हवा भरवाने रूका।  हवा भरवाने के बाद सत्तर रूपए का पेट्रोल डालने को कहा। और चिल्हर पैसा लेने केबिन के अंदर गया। 
इसी दौरान पेट्रोल डालने वाला व्यक्ति पैसा चिल्हर पैसा देकर केबिन से बाहर निकला। और दराज में रखे पैसे को देखकर आरोपी सौरभ उर्फ छोटू देवांगन की नीयत बिगड़ गयी। आरोपी ने दराज में रखे 40200 रूपये को निकाला और अपने साथी रितेश उर्फ टोबो वर्मा के साथ निकल गया। बाकी अन्य 2 साथी पेटीएम से पैसा पेमेंट कर अपने मोटरसायकल में पेट्रोल भरवाए। उन्हें आरोपी सौरभ देवांगन के हरकत के बारे में भनक भी नही लगी। और दोनो अपने घर चले गए। 
दूसरी तरफ आरोपी सौरभ देवांगन अपने साथी रितेश उर्फ टोबो वर्मा के साथ पुलिस से बचने के लिए सिमगा फरार हो गया। और इस दौरान दोनो अपना लोकेशन लगातार बदलते रहे। रात्रि सिमगा में मोबाइल बंद करने के बाद दोनो अपने घर चिंगराजपारा आ गए। साथ ही पुलिस से बचने लगातार लुक छुप रहे थे। 
2 मई को 2023 को पतासाजी के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सौरभ अपने शरीर में महंगे टैटू बनवा रहा है। सूचना से पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया। निर्देश पर तत्काल अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू हुई। थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की की अगुवाई में पुलिस टीम आरोपी सौरभ देवांगन उर्फ छोटू को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने कबूलनामे के बाद आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल समेत नगदी 30000 रूपये बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया की लूट की रकम से 5000 रूपये रितेश उर्फ टोबो वर्मा को दिया और 5000 रूपये खर्च किया है। इसके बा्द आरोपी रितेश उर्फ टोबो वर्मा के कब्जे से 5000 रूपये बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के बाद न्यायालय पेश कर जेल दाखिल कराया गया है। 
मामले में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, सउनि विदेशी राम साहू,  भरत लाल राठौर  ,प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप , प्रमोद  कसेर ,  आरक्षक कमलेश्वर शर्मा,सुनील सिंह , अशोक ,चंद्राकर यशपाल टंडन की अहम भूमिका रही।
close