Google search engine

यूनिसेफ टीम पहुंची थाना…सरकन्डा, सिविल लाइन से मांगा काउसिंलिंग रिकार्ड…कहा…बच्चों को नशे दूर रखने करे हरसंभव प्रयास

बिलासपुर—-नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत स्थानीय पुलिस थानों का बच्चों के लिए काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ और काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन ने भ्रमण किया। इसी क्रम में यूनिसेफ टीम ने सिविल थाना पुलिस के प्रयासों का  निरीक्षण किया। अपराध और नशे में शामिल बच्चों को अपराध और नशे की लत से बाहर किए जाने और बच्चों को मुख्यधारा में लाने को लेकर सिविललाइन, सरकंडा थाने में अब तक किए गए प्रयासों को समझने का प्रयास किया। साथ ही कॉउंसलिंग और  जमीनी पहलुओं का अवलोकन भी किया।
जुवेनाइल एक्ट संबंधित गतिविधियों का जायजा
पुलिस कप्तान संतोष कुमार समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में 2 जून 2023 को यूनिसेफ और सीएसजे  की टीम ने सिविल लाइन और सरकंडा थाना भ्रमण किया। संयुक्त टीम ने जेजे एक्ट से जुड़े प्रावधानों और थाना कार्यवाही का अवलोकन किया। निजात अभियान के तहत लोगो को नशे की लत से बाहर निकालने को किए गए कॉउंसलिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। यूनिसेफ और सीएसजे की टीम ने नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल, पूजा कुमार के साथ जेजे एक्ट से संबंधित प्रावधानों पर समीक्षा किया। साथ ही टीम ने थाना स्तर पर एक्ट का समुचित क्रियान्वयन किए जाने की बात कही।
भ्रमण कार्यक्रम में यूनिसेफ फॉर एवरी चाईल्ड एवं काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस संगठन के सदस्य चेतना देसाई, गीतांजलि दास गुप्ता,  निमिशा श्रीवास्तव, उर्वशी तिलक, कुहु समेत टीम शामिल हुए। 

Join WhatsApp Group Join Now

close
Share to...