बोले कुलपति एडीएन..हम योग की रक्षा करेंगे..योग हमारी रक्षा करेगा…बताया..दैनिक जीवन को आसान बनाता है योगासन

Editor
3 Min Read
बिलासपुर—-अटल बिहारी वाजपेयी और अंतर विश्वविद्यालय केन्द्र योग वित्रान के संयुक्त तत्वावधान में तीस दिवसीय योग अभियान सत्र का आयोजन किया जा रहा है। 20 जून को कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति एडीएन वाजपेयी ने किया। इस दौरान कुलपति ने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि योग रक्षित, रक्षिता यानि यदि योग की रक्षा करेंगे तो योग आपकी रक्षा करेंगा। शुभारम्भ कार्यक्रम में योग पर आधाररित चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 
अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय और अंतर विश्वविद्यालय केन्द्र योग विज्ञान बैंगलोर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30 दिवसीय योग अभ्यास सत्र का शुभारम्भ कुलपति ने किया। शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम को कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने संबोधित किया।
कुलपति ने जोर देकर कहा “योग रक्षित रक्षिता” अर्थात आप यदि योग की रक्षा करेंगे तो योग आपकी रक्षा करेगा।योग के माध्यम से दैनिक जीवन में होने वाले फायदों के बारे में कुलपति ने विस्तार से बताया। कुलपति ने बताया कि जिस दिन हम योग के शरण में जाते हैं…उसी दिन से हमारी दवाईयों से दूरिया बढ़ती जाती है। हम तरोताजा महसूस करने लगते हैं। सारे काम शांति के साथ निष्पादित होते हैं। 
चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने  शिरकत किया। योग से संबंधित चित्रकला का प्रदर्शन कर सभी का दिल भी जीता। निर्णायक मण्डल ने प्रथम स्थान दीप्ति यादव,द्वितीय स्थान निमिशा सोनीऔर तीसरा स्थान के लिए आरती यादव चुना।
निर्णायक मंडल की भूमिका में वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक सुमोना भट्टाचार्य एवं फ़ूड प्रोसेसिंग विभाग के यशवंत पटेल नजर आए। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि 21 जून 023 यानि बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व विद्यालय में सुबह सात बजे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।
योग दिवस कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय  से संबद्ध महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी भी कार्यक्रम में शिरकत कर योगासान करेंगे। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष गौरव साहू, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एच एस होता, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा,योग विज्ञान विभाग के व्याख्याता सत्यम तिवारी,योग अनुदेशक  मोनिका पाठक, श्री विकास शर्मा, समेत विश्व विद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
close