मुख्यंमंत्री भूपेश ने कहा..केन्द्रीय नेता खोई जमीन तलाश रहे..प्रदेश में भाजपा नेतृत्व शून्य..15 सालों में किसानों ने किया आत्महत्या ..हमने 3 सालों में खाते में डाला करोड़ों रूपया

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर-– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिवसीय किसान समृद्धि योजना के समापन कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होने 20 हजार से अधिक किसानों को संबोधित किया। बताया कि अब हमें धान के अलावा अन्य फसलों की पैदावार पर ध्यान देना होगा। साथ ही कम्पोस्ट निर्माण गतिविधियों में तेजी लाने की जरूरत है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया समृद्धि मेला के माध्यम से किसान नई तकनीकि से परिचित हुए। रूस और उक्रेन की युद्ध के चलते आने वाले समय में रासायनिक खाद की किल्लत होगी। इसलिए कम्पोस्ट खाद ज्यादा से ज्यादा तैयार करना होगा।

            सवाल जवाब के दौरान सीएम ने बताया कि प्रदेश में भाजपा प्रभाव शून्य है। केन्द्रीय नेता स्पेशल डिस्ट्रिक्ट देखने के बहाने राजनीति करने आ रहे है। कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। पार्टी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश में जमीन तलाश कर रहे हैं।

               विपक्ष का आरोप है कि मेला प्रदर्शनी से नहीं..बल्कि अच्छी स्थिति के लिए किसानों को  मेहनत करना होगा और सोच में बदलाव लाना होगा। जवाब में सीएम ने कहा कि उन्होने 15 साल तो नहीं सोचा। इसी दौरान किसानों से  सर्वाधिक आत्महत्या किया है। हमने तो तीन साल में ही किसानों के खातों में करोड़ों रूपये डाल दिया। 

close