Vinayak Chaturthi 2023 : आषाढ़ विनायक चतुर्थी के दिन जरूर करें ये उपाय, दूर होंगे सभी संकट

Shri Mi
3 Min Read

Vinayak Chaturthi 2023/हिंदू पंचांग में हर महीने विनायक चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित है. वहीं आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी दिनांक 22 जून को है. इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही ज्ञान और ऐश्वर्य की भी प्राप्ति होती है. भगवान गणेश को शुभता, बुद्धि, सुख-समृद्धि के देवता माने जाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जहां भगवान गणेश का वास होता है, वहां रिद्धि-सिद्धि और शुभ लाभ भी विराजते हैं.

तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में आषाढ़ विनायक चतुर्थी की शुभ तिथि और इस दिन किन उपायों को करने से व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. Vinayak Chaturthi 2023

जानें आषाढ़ विनायक चतुर्थी की शुभ तिथि क्या है
पंचांग के हिसाब से आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि दिनांक 21 जून दिन बुधवार को दोपहर 03 बजकर 09 मिनट पर शुरु होगी और अगले दिन 22 जून दिन गुरुवार को शाम 05 बजकर 27 मिनट पर इसका समापन होगा. इस दिन गणपति की पूजा दोपहर में की जाती है. इस दिन चंद्र दर्शन वर्जित माना जाता है.
इस दिन गणेश पूजा का समय – सुबह 10 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर 13 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.

इन उपायों से दूर होंगे सभी संकट
धार्मिक मान्यता के अनुसार, विनायक चतुर्थी के दिन व्रत रखकर जो व्यक्ति सच्चे मन से भगवान गणेश की पूजा करते हैं, उसकी सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. साथ ही, जीवन में दुख और क्लेश से छुटकारा मिलता है. इस दिन गणपति  बप्पा की पूजा-अर्चना करने से भक्त के सभी बिगड़े काम बन जाते है, वह अपने भक्तों का विघ्न हर लेते हैं. वहीं इस दिन भगवान गणेश के कुछ मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए, इससे धन लाभ भी होता है.Vinayak Chaturthi 2023

इस दिन करें इन मंत्रों का जाप  
1. वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
2. गजाननं भूतगणाधिसेवितं, कपित्थजम्बूफलचारुभक्षणम्।
उमासुतं शोकविनाशकारकम्न, मामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्॥

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close