जब बेटे ने बहू के लिए चलाया बाप पर फरसा…आरोपी को जेल…पुलिस ने यहां से हथियार के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—सरकंडा और पचपेढ़ी पुलिस ने अलग अलग घटनाक्रम में कार्रवाई कर अशांति फैलाने और घातक हथियार लहराने के जुर्म में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपियों पर अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के हवाले किया गया है।
दो अलग अलग जगह से पकड़ाए आरोपी
 सरकन्डा पुलिस को मुखबीर ने जानकारी दिया कि बहतराई में एक व्यक्ति धारदार चाकू लेकर घूम रहा है। आने जाने वालों डरा धमका रहा है। इसके अलावा मुखबीर ने पुलिस को यह भी बताया कि बसंत विहार चौक के पास एक व्यक्ति धारदार हथियार तलवार दिखाकर क्षेत्र में अशांति और भय का वातावरण बना रहा है।
खबर मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। बसंत विहार चौक से आरोपी मनोज यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। कब्जे से एक धारदार तलवार बरामद किया गया। इसके अलावा बहतराई में आरोपी निकेश साहू के कब्जे से  धारदार चाकू जब्त किया गया है। दोनो आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पचपेढ़ी पुलिस की कार्रवाई
पचपेढ़ी पुलिस ने बताया कि 28 नवम्बर 2023 को बंसत टण्डन थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि नागेन्द्र टण्डन और बहु माधुरी रोज वाद विवाद करते हैं। रोज रोज के झगड़े से परेशान होकर बहू घर छोडकर मायके चली गयी। पीड़ित ने बताया कि 28 दिसम्बर 23 की रात्रि 8:30 बजे खाना खाकर पत्नी शिवकुमारी और वसादू रामधनी बघेल के साथ आराम कर रहा था। इसी दौरान बेटा नागेन्द्र टण्डन आया और दबाव बनाने लगा कि घर छोड़कर मायके गयी पत्नी को लेने चलें। बातों ही बातों में बेटा नागेन्द्र टण्डन मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगा। लोहे की राड से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया।
पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को  विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने आरोपी नागेन्द्र टण्डन पिता बंसत टण्डन निवासी बिनौरी को तलब कर पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर लोहे की राड फरसा बरामद किया गया। दर्ज अपराध में आर्म्स एक्ट 25,27 जोडने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उनि. ओम प्रकाश कुर्रे, प्रआर लक्ष्मण सिंह आरक्षक छत्रपाल सिंह किशन राय का विशेष योगदान रहा है।
close