Rahul Gandhi की शादी कब होगी….! Lalu Yadav ने जो कहा , कहीं उसका यह मतलब तो नहीं… ?

Shri Mi
3 Min Read

पटना । अगर लालू यादव कुछ बोलेंगे…… तो जरूर ऐसा बोलेंगे कि उस पर लोगों की हंसी छूट जाएगी और उनकी बात में जरूर कोई ना कोई बड़ा मैसेज भी होगा….। पटना में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब तमाम विपक्षी नेताओं की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फेस हुई तो हो इसकी शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की और प्रेस कॉन्फेस में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने भी अपनी बात रखी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बहुत लंबे समय के बाद लालू यादव मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान मौजूद तमाम विपक्षी नेताओं के सामने भी लालू यादव का बहुत दिनों बाद आना हुआ था । लिहाजा लालू यादव की बात शुरू होते ही लोगों की नजर उनकी ओर थी और मुस्कान भी सभी के चेहरे में नजर आ रही थी ……। लालू यादव ने अपने अपनी पहचान के मुताबिक इस बार भी ऐसी बात कह दी कि लोगों की हंसी छूट गई।

अपने खास अंदाज में उन्होंने प्रेस कॉन्फेस के मंच पर मौजूद कांग्रेस नेता Rahul Gandhi की ओर मुखातिब होकर कहा कि….. आप दाढ़ी मत बढ़ाइए… और शादी कीजिए । आपकी मां (सोनिया गांधी) कह रही थी कि मेरी बात नहीं सुनता है… आप लोग शादी करवाइए राहुल की…..। लालू यादव ने कहा कि आप मेरी बात मानिए और शादी करिए… हम आपके बाराती बनेंगे।

लालू यादव ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी राहुल गांधी की तारीफ की। साथ ही अडानी का मुद्दा उठाए जाने के लिए भी उनकी तारीफ मैं अपनी बात रखी। लालू यादव ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब हनुमान जी हमारे साइड हैं। कर्नाटक के चुनाव में बीजेपी हनुमान जी के सहारे उतरी थी। लेकिन हनुमान जी ने उन्हें हरा दिया। हनुमान जी अबकी बार हमारे साथ हो गए हैं।

लालू यादव ने लंबे अरसे के बाद मीडिया से मुखातिब होकर जो बात कही है, उससे वहां मौजूद लोगों के बीच हंसी तो तैर ही गई । लेकिन इसके साथ ही लोगों ने यह भी अंदाज लगा लिया कि मजाकिया अंदाज में कहीं गई लालू यादव की इस बात का बड़ा मतलब भी है और उसका दूरगामी असर हो सकता है।

मसलन उन्होंने राहुल गांधी से शादी करने की बात कही है। लोग मान रहे हैं कि उनका इशारा इस ओर था कि राहुल गांधी के सिर पर पीएम का सेहरा होगा। सभी विपक्षी दल उनके बाराती यानी सहयोगी के रुप में चलने को तैयार हैं। अब देखना है कि लालू यादव की इस बात का कोई असर आने वाले समय में दिखाई देगा या नहीं…।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close