पाकिस्तान सुपर लीग पर सट्टा लगाते सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे..भागती कार को पीछा कर पकड़ा गया..साढ़े 6 लाख नगद, लाखों का सामान जब्त

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—सिरगिट्टी पुलिस ने पाकिस्तान सुपर लीग टी-20 पर कार में बैठकर उधर उधर घूमकर दाव लगाते आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पुलिस टीम ने पीछा कर गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पांच लाख रूपयों की सट्टा पट्टी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। 
 
                          पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने बताया कि मुखबीर से सिरगिट्टी पुलिस को जानकारी मिली कि पाकिस्तान सुपह लीग टी-20 क्रिकेट मैच में मोबाईल के जरिये सट्टा खिलाया जा रहा है। सटोरिया पुलिस से बचने कार में घुम-घुम कर अपने काम को अंजाम दे रहा है।
 
टीम का किया गया गठन
 
                   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू की जानकारी में टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह की अगुवाई में टीम ने मुखबिर की सूचना रायपुर रोड  स्थित चौक में नाकाबंदी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। चेकिंग अभियान  के दौरान एक सफेद रंग की आई-10 कार तेज गति से गुम्बर चौक से तिफरा की ओर भागने दिखाई दी। पेट्रोलिंग वाहन ने तत्काल पीछा किया। कार को रोकर चालक युवक से पूछताछ किया गया। चालक ने अपना नाम करण पंजवानी पिता दिलीप पंजवानी  बताया। आरोपी ने बताया कि वह सॉई मंदिर के पास तोरवा थाना क्षेत्र में रहता हूं।
 
आरोपी से पूछताछ
 
                     पूछताछ के दौरान संदेही ने बताया कि पीएसएल ट्वेंटी-ट्वेंटी किक्रेट मैच में क्वेटा
ग्लेडियर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेले जा रहे ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में सट्टा खिला रहा था। पुलिस से बचने वह भागने का प्रयास किया। 
 
               पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपी की तलाशी के दौरान टीम ने मोवाईल पर सट्टा लेने का हिसाब लिखा हुआ पाया। सट्टे की रकम 5,03.270 रूपये नगद बरामद किया गया। मामले में आरोपी करण पंजवानी के खिलाफ जुआ एक्ट 4 (क) का अपराध दर्ज किया गया। 
 
किया गया बरामद
 
             पारूल माथुर ने बताया कि आरोपी के पास से नगद रकम, मोबाईल .घटना में उपयोग किए गए कार को जब्त किया गया है। जब्त कार हुण्डई आई-10 क्रं. सीजी 10 ए एच 1511 है। 1.5 लाख रूपये की मोबाइल भी बरामद हुआ है। मामले में कुल 6.50 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति जप्त हुई है।
 
इनका रहा विशेष सहयोग
 
       पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह समेत सहायक उप निरीक्षक जीवन जायसवाल, अशोक चौरसिया, प्रधान आरक्षक 53 अनिल साहू, आरक्षक बृजलाल साहू संजय यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close