CG स्कूल टाइमिंग-स्कूल को 10.30 से 4.30 तक पूर्ववत संचालित किया जावे,छग टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री व CS को लिखा पत्र

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव को पत्र लिखकर एक पाली की स्कूल को 10.30 से 4.30 तक पूर्वानुसार संचालित करने का मांग किया है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि 6 घंटे की अवधि में ही प्रार्थना से लेकर अध्यापन का कालखंड तय किया जावे। दो पाली की शाला में प्रथम पाली 7.30 बजे से 11.30 बजे व द्वितीय पाली में 12.00 बजे से 5.00 बजे तक का समय तय है, जिसमे शाला लगने का समय 5 घंटे है, इसी प्रकार एक पाली की शाला का समय 10.00 बजे से 4.00 बजे तक शाला लगने का समय 6 घंटे है, इससे अधिक समय तय किये जाने पर अध्ययन समय में असंतुलन की स्थिति उतपन्न होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अधिकारी के बदलते ही शाला लगने के समय मे परिवर्तन कर दिया जाता है, 9 बजे से 3 बजे के समय मे शाला लगाने का आदेश पहले जारी किया गया था वह सफल नही हुआ। इसी तरह अभी 9.45 से शाला लगाने का निर्देश भी अव्यवहारिक है। कई शाला आंतरिक क्षेत्रो में भी संचालित है, जहाँ बच्चो को स्कूल पहुंचने में समय लग जाता है, इससे उन्हें आने में समय लगता है, अतः प्रातः 10.30 बजे से 4.30 बजे का समय आने व जाने के लिए उपयुक्त है।एक पाली की शाला में 6 घन्टे की अवधि में सभी कार्य किया जाता रहा है, इसके लिए 10.30 से 4.30 बजे तक स्कूल को पूर्वअनुसार संचालित करने का निर्णय लिया जावे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close