बिलासपुर सिवरेज का मुद्दा उठा विधानसभा मे..मंत्री का जवाब – इस साल दिसंबर में पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट

Chief Editor
1 Min Read
 Chhattisgarh Assembly,ts singhdeo,news,raipur,raman singh,chhattisgarhरायपुर।बिलासपुर में भूमिगत नाली परियोजना का काम 80% पूरा हो गया है।यह परियोजना दिसंबर 2019 तक पूर्ण होने संभावित है। यह जानकारी निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने पूछा कि बिलासपुर की भूमिगत नाली परियोजना कब शुरू हुई ?उसकी ड्राइंग डिजाइन किस कंपनी ने बनाई और उसे कितना भुगतान किया गया? और परियोजना की मूल लागत कितनी थी? वर्तमान में परियोजना का काम कितने प्रतिशत पूरा हो गया है? परियोजना कब पूरी होगी?सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे
जिसके जवाब में शिव कुमार डहरिया ने बताया कि बिलासपुर की भूमिगत नाली परियोजना 3 अक्टूबर 2008 को शुरू हुई.जिसकी ड्राइंग डिजाइन मैनहाडर्ट प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर द्वारा बनाई गई।उसे राशि रुपए 4.65 करोड़ भुगतान किया गया। परियोजना की मूल लागत 295.81 करोड़ थी। वर्तमान में परियोजना का काम 80% पूरा हो गया है। परियोजना दिसंबर 2019 तक पूर्ण होना संभावित है।
close