15 लाख की चोरी…शिकायत के 72 घंटे के अंदर सात आरोपी गिरफ्तार..नाबालिग भी पकड़ाया…चोरी का सामान भी बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बलरामपुर(पृथ्वी लाल केशरी)—पुलिस ने जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में 15 लाख की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस कप्तान मोहित गर्ग ने बताया कि महज 72 घंटे के भीतर 2 महिला,04 पुरुष एवं 01 अपचारी बालक समेत कुल 7 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कप्तान मोहित गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि प्रार्थी नंदलाल गुप्ता पिता जगदीश साहू चोरी का अपराध दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि 17 मई को अज्ञात चोरों ने घर में सेंधमारी कर 14 लाख के जेवर एवं करीब 1.50 लाख रूपये सहित एक मोबाईल फोन पर हाथ साफ किया है।
पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया। आईपीसी की धारा 457,380,411,34 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले को विवेचना में लेकर एसडीओपी रितेश चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। खोजबीन के दौरान नाबालिग समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपियों का नाम साकीर अंसारी उर्फ छोटू निवासी कुसुमी, मोहम्मद तालीब अंसारी उर्फ राजा निवासी कुसुमी, जावेद खान निवासी बलरामपुर,मकसूद खान निवासी  छतवा चौकी विजयनगर, रानी बानों निवासी छतवा चौकी विजयनगर,असगरी खातून निवासी कुसमी और एक नाबालिग है।
 चोरी की घटना को सुलझाने में उपनिरीक्षक कोमल तिग्गा प्रधान आरक्षक राजेंद्र टेकाम आरक्षको में संजय साहू केश्वर पैकरा मूलघर पैकरा फुलसाई पावले संजय कुजूर शामिल थे।
close