नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया गुजरात…पहुंच गयी कोटा पुलिस…फिर क्या–क्या हुआ…पढ़ें विस्तार से खबर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—आईजी बद्रीनारायण मीणा की समीक्षा बैठक का असर दिखाई देने लगा है। सिरगिट्टी पुलिस के बाद अब कोटा पुलिस ने भी नाबालिग को भगाकर सूरत ले जाने और बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 363,366,376(2)(ढ) और 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत जेल दाखिल कराया। पुलिस नरे नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया है।
कोटा पुलिस ने आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहरण की गयी नाबालिग को गुजरात के सूरत से बरामद किया है। मामले में 21 फरवरी 2023 को पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराया की नाबालिक लड़की की उम्र करीब 17 साल है। अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है।
रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद मामले को विवेचना में लिया गया। पतासाजी के दौरान साइबर सेल से जानकारी मिली कि नाबालिग लड़की और आरोपी इस समय सूरत गुजरात में है। जानकारी के बाद पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने कोटा पुलिस टीम को सूरत गुजरात रवाना किया।
सूरत स्थित इच्छापुर में एक डेयरी फार्म से शिवम दुबे दुबे को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद किया गया। बिलासपुर पहुंचने पर पूछताछ के बाद नाबालिग लड़की को परिजनों के हवाले किया गया। पूछताछ के दौारन आरोपी शिवम दुबे ने बताया कि लिटिया थाना कोटा बिलासपुर का रहने वाला है। इस दौरान आरोपी बलात्कार और अपहरण का अपराध कबूल किया।
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 366,376(2)(ढ), 4,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गकया। आरोपी शिवम दुबे के विधिवत‌् कार्यवाही की जा रही है। अभियान में थाना प्रभारी उत्तम साहू, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार प्रसाद, धीरज जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।
close