छत्तीसगढ़ से बाहर के अखबारों को डेढ़ साल में दिया गया पचीस करोड़ से अधिक का विज्ञापन, विधानसभा में CM ने दी जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।प्रदेश के बाहर के समाचार पत्रों को दिसंबर 2020 से 30 जून 2022 तक 25,82,60,202 रुपए(25 करोड़ 82 लाख 60 हजार 202 रु) का विज्ञापन प्रदान किया गया। यह जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। भाजपा सदस्य प्रमोद कुमार शर्मा ने जानना चाहा कि दिसंबर 2020 से 30 जून 2022 तक प्रदेश के बाहर के समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रानिक चैनलों को कितने-कितने का विज्ञापन प्रदान किया गया और उक्त विज्ञापन में कितनी कितनी राशि का भुगतान हो चुका है तथा कितना भुगतान करना शेष है?

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि दिसंबर 2020 से 30 जून 2022 तक प्रदेश के बाहर के समाचार पत्रों को उक्त अवधि में 25,82,60,202 रुपए का विज्ञापन प्रदान किया गया।वहीं प्रदेश के बाहर के इलेक्ट्रॉनिक चैनलों को उक्त अवधि में 23,80,40,128 रु (23 करोड़ 80 लाख 40 हजार 128 रु) का विज्ञापन प्रदान किया गया।

प्रिंट मीडिया को दिए 25 करोड़ 82 लाख 60 हजार 202 रुपए के विज्ञापनों में 21 करोड़ 25 लाख 19 हजार 169 रु का भुगतान हो चुका है। वही चार करोड़ 57 लाख 41 हजार 33 रु भुगतान हेतु शेष है।इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के 23 करोड़ 80 लाख 40 हजार 128 रु के विज्ञापनों में 16 करोड़ 68 लाख 46 हजार 327 का भुगतान हो चुका है। वहीं 7 करोड़ 11 लाख 93 हजार 801 रुपए का भुगतान होना शेष है.

इस प्रकार प्रदेश के बाहर के समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक चैनलों को कुल (49,63,00,330रु) 49 करोड़ 63 लाख 330 रुपए के विज्ञापन दिए गए हैं।जिसमें 37 करोड़ 93 लाख 65 हजार 496 रु भुगतान किए जा चुके हैं। वहीं 11 करोड 69 लाख 34 हजार 834 रु भुगतान हेतु शेष है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close