नियम विरूद्ध भृत्य पद पर सहायक संचालक ने की नियुक्ति 

Shri Mi
2 Min Read

कुनकुरी।ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदयस्थ सहायक संचालक द्वारा सभी शासकीय नियमों को दरकिनारा करते हुए दुलदुला विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला में भृत्य के पद पर कार्य करने हेतु आदेश जारी किया है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जशपुर के ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा दिनांक7 दिसंबर 2022 को कार्यालयीन पत्र क्रमांक 8556 द्वारा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला खटंगा विकासखंड दुलदुला के पत्र क्रमांक 23 दिनांक 21 जुलाई 2022 का संदर्भ देते हुए पूर्व माध्यमिक शाला खटंगा में रिक्त भृत्य के पद पर श्रीमती उमावती यादव पति कमलनाथ यादव ग्राम वासुदेवपुर पोस्ट पतराटोली तहसील दुलदुला ज़िला जशपुर को शासन के सभी भर्ती नियमों को दरकिनारा करते हुए कार्य करने हेतु अनुमति प्रदान की गई है ।

इनके द्वारा यह आदेश तब निकाला गया जब उस समय की ज़िला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी अवकाश पर थी । किंतु ग़ौरतलब बात यह है कि इस तरह की ग़लत नियुक्ति पर उनके द्वारा चुप्पी साधे रखी गई । बताया जाता है कि जब इस मामले की चर्चा होने लगी तो उस वक्त ही आदेश को निरस्त कर मामले की लीपापोती कर दी गई है ।

पर लोग सवाल यह उठा रहे है कि आख़िर ज़िला शिक्षा अधिकारी की हैसियत से सहायक संचालक ने नियम विरुद्ध नियुक्ति आदेश कैसे जारी कर दिया । अब देखना यह है कि मामले के उजागर होने के बाद प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close