अमर ने कहा..जीवन में हमेशा रहा जड़ी बूटियों का महत्व..हमें समझना होगा..जड़ी बूटियों का महत्व

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमर अग्रवाल ने स्वदेशी आरोग्य भारतीय वनस्पति वन औषाधालय आयुर्वेदिक शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे जीवन में वनस्पति औषधियों का सदियों से अहम् महत्व हैं। उन्होने बताया कि स्वस्थ्य चिंतन के लिए शरीर का स्वस्थ्य होना जरूरी है। 
                कुदुदण्ड में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्वदेशी आरोग्य भारतीय वनस्पति वन औषधालय आयुर्वेदिक शिविर का उदघाटन किया। इस दौारन पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने निश्चित रूप से जंगल से हमारे जीवन का गहरा नाता है। जंगलों से ही जड़ी बूटियां हासिल होती है। वैद्य जगत जड़ी बुटियों की पैदावार भी करता है। जड़ी बुटियां हमारे जीवन को निरोगी बनाती हैं। 
                   अमर ने बताया कि जड़ी बूटियां हमारी दैनिक जीवन का हिस्सा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिले हमारा यही प्रयास होना चाहिए। क्योंकि जड़ी बूटियों में लाइलाज बीमारी का भी इलाज है।
          इस दौारन डॉक्टर संध्या गुप्ता ने भी अपना अनुभव साझा किया। उन्होने जड़ी बूटियों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। बताया कि किस तरह हम जडी बूटियों से घिरे हैं। बस हमें उसकी पहचान करने की जरूरत है।
                 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद कमल जैन,भाजपा नेता रोहित मिश्रा, देवेंद्र गोस्वामी, प्रमोद शर्मा,शिव कोरी, राजेंद्र सिंह, बाबा पांडे,संदीप भोसले, बाबा हाटेकर,संजय साहू,शुभम मिश्रा, अमर सिंह, वैभव गुप्ता दीपक तिवारी समेत कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता रोहित मिश्रा ने किया।
close