गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जगदलपुर,शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि,अफसरों की बड़ी बैठक भी लेंगे

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जगदलपुर पुलिस लाइन में नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री जगदलपुर में मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक के बाद बीजापुर के बासागुड़ा जाएंगे. वे बासागुड़ा के सीआरपीएफ कैम्प में केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक लेंगे.केंद्रीय गृह मंत्री जगदलपुर में मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक के बाद बीजापुर के बासागुड़ा जाएंगे. वे बासागुड़ा के सीआरपीएफ कैम्प में केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक लेंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली. 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें 13 का इलाज रायपुर और 18 का बीजापुर में चल रहा है. कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर मिसिंग है, जो कि जम्मू कश्मीर का है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close