Google search engine

Bihar News: भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

स्वर्ण आभूषण कारोबारी,आदिवासी,

Bihar News। बिहार के सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने भाजपा नेता शिवजी तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

Join WhatsApp Group Join Now

इस घटना में गोली लगने से उनका साला घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात भाजपा नेता शिवजी तिवारी अपने साले प्रदीप पांडेय के साथ एक बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान रामनगर रेलवे ओवरब्रिज के पास बदमाशों ने गोली चला दी।

इस घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने शिवजी तिवारी को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी फिरोज आलम ने बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि शिवजी तिवारी पार्टी के एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता तथा रामनगर वार्ड के भाजपा अध्यक्ष थे। उनके निधन से भाजपा को बड़ी क्षति हुई है।

close
Share to...