Rajasthan-भ्रष्‍टाचार और पेपर लीक मामले में BJP का प्रदर्शन

Shri Mi
1 Min Read

Rajasthan/विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भ्रष्टाचार और पेपर लीक के मुद्दे को लेकर मंगलवार को राजधानी जयपुर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ यहां सचिवालय के पास प्रदर्शन किया. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के पास एक जनसभा के बाद सचिवालय की ओर मार्च शुरू किया. हालांकि, पुलिस ने उन्हें स्टैच्यू सर्किल पर रोक लिया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सदस्य किरोड़ी मीणा समेत अन्य नेताओं ने पुलिस बैरिकेडिंग के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के धरने के बाद वहां ‘भ्रष्टाचार’ का प्रतीकात्मक पुतला फूंका. इसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की.

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष जोशी और अन्य नेताओं को पुलिस बस में बैठाकर ले गई. इससे पहले जोशी ने कहा कि आंदोलन कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ है.

सरकार ने युवाओं को ठगा है और उनके सपनों को लूटा है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है इसलिए आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. इस मार्च व प्रदर्शन में जयपुर शहर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close