कलेक्टर की क्लास-स्कूल का किया औचक निरीक्षण….गणित की ली क्लास

Shri Mi
2 Min Read

बलरामपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों से उनके स्कूल में होने वाली गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर खुद शिक्षक की भूमिका में नजर आये, उन्होंने कक्षा चौंथी के बच्चों को गणित विषय पढ़ाया।कलेक्टर विजय दयाराम के. आज आकस्मिक निरीक्षण करने बलरामपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुँचे। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया तथा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने पहली से पांचवी तक की कक्षाओं का अवलोकन किया तथा तीसरी व चौथी कक्षा के विद्यार्थियों से पशु-पक्षियों के नाम पूछे, यही नहीं कलेक्टर ने चौथी कक्षा के विद्यार्थियों को गणित विषय पढ़ाया और गणित का सवाल हल करने पर छात्रा कु. खुशी का उत्साहवर्धन किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी प्रकार कलेक्टर विजय दयाराम के. ने 5 वीं कक्षा के विद्यार्थियों से पहाड़ा पूछा, तब छात्रा शिवानी ने 19 का पहाड़ा सुनाया। कलेक्टर ने बच्चों की और बेहतर शिक्षा हेतु शिक्षकों से एक्स्ट्रा क्लास लेने को कहा। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य को आगामी 01 अगस्त से होने वाले वजन त्यौहार के दौरान बच्चों का वजन व स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों के ड्रेस कोड में स्कूल नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिदिन ड्रेस में स्कूल आने को कहा।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल.महिलांगे, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हरगोविन्द तिवारी, स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close