ठेका विद्युत कर्मी घेरेंगे 26 को सीएम हाउस

Shri Mi
1 Min Read

नवापारा राजिम। पहले चरण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और मुख्यमंत्री निवास घेराव का कार्यक्रम रखा गया है जो कि रायपुर बूढ़ा तालाब इनडोर स्टेडियम के पास होगा। विद्युत विभाग में कार्यरत ठेका कर्मचारी पिछले 15 सालों से कार्यरत हैं जो शोषित होते जा रहे हैं। विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार ठेका प्रथा बंद की जाए। पूरे राज्य में सब स्टेशन,एफओसी, मेंटेनेंस ,कंप्यूटर ऑपरेटर ,ड्राइवर गार्ड एवं अन्य टेक्निकल में 80% ठेका कर्मी कार्यरत हैं लेकिन उन्हें कलेक्टर दर वेतन तक नहीं मिलता है। 50 फ़ीसदी कर्मियों का ईपीएफ तथा ईएसआईसी तक जमा नहीं किया जाता है। कार्य के दौरान दुर्घटना हो जाने या मृत्यु हो जाने पर ठेकेदार और विभाग द्वारा कोई मदद के लिए सामने नहीं आते। हर स्थिति में अपने कार्य को महज 7 से 8 हजार में अपने हाई रिस्क कार्य को पूरी लगन से कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close