कोविड के बढ़ते मामलों पर चिंतित मुख्यमंत्री, ट्वीट कर कही यह बात

Shri Mi

जयपुर।कोविड के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि, “दिल्ली समेत कुछ जगहों पर बीते दिनों में कोविड के मामले बढे़ हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% से भी अधिक हो गई है. कोविड के बढ़ते मामलों के कारण अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है.”

Join Our WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए चौथी लहर की आशंका भी जताई जा रही है. देश के 7 राज्यों के 29 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से अधिक है. राजस्थान में कुछ महीनों के बाद एक बार फिर से कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है. अगर मामले बढ़ते हैं तो राज्य सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. फिलहाल इसे लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है.सोमवार तक राजस्थान में 105 कोविड एक्टिव केसेज हैं. जबकि सोमवार तक पिछले सात दिनों में 94 कोरोना पॉजिटिव केस हुए दर्ज हैं. राजधानी की बात करें तो आज जयपुर में 18 नए कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं. बापू नगर में 1, गांधी नगर में 3, जगतपुरा में 1, जयसिंहपुरा खोर में 1, जवाहर नगर में 2, झोटवाड़ा में 1, मानसरोवर में 2, निर्माण नगर में 1, सांगानेर में 1, सिरसी रोड में 1, सोडाला में 1, त्रिवेणी नगर में 1, वैशाली नगर में 1 और बिना पते पर एक केस दर्ज हुआ है. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close