छठ घाट के पास बनेगा सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट….कमिश्नर दुदावत ने बताया….साढे पांच एकड़ जमीन पर बनेगा अर्बन पार्क..सामाजिक संगठनों को लगा झटका

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर–छठघाट के पास स्थित मोपका लिंगियाडीह स्थित हल्का सीमा में मुख्य मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट अर्बन इन्डस्ट्रीयल पार्क करीब साढ़े पांच एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। जानकारी देते चलें कि पिछले एक सप्ताह से कलेक्टर और कमिश्नर आदेश के बाद राजकिशोर नगर स्थित ऊर्जा पार्क के पीछे अरपा तट छटघाट के पास जमीन का सीमांकन कार्य किया जा रहा था। मामले में पाटलीपुत्र समिति की तरफ से प्रस्तावित पर UIPA योजना का विरोध किया गया। लेकिन कमिश्नर ने किसी भी विरोध को मानने से इंकार करते हुए प्रस्तावित जमीन पर करीब 1596 लाख की लागत से पार्क बनाए जाने को हरी झण्डी दिखा दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते चलें कि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में विकास के साथ रोजगार उत्पन्न करने RIPA और UIPA योजना का शुभारम्भ किया। ग्रामीण क्षेत्रों को बाजार देने को लेकर प्रदेश मुखिया ने रूरल इन्डस्ट्रीयल पार्क और शहरी क्षेत्र में स्थानीय उत्पाद को बाजार देने और रोजगार पैदा करने को लेकर उइपा यानि अर्बन इन्डस्ट्रीयल पार्क का प्रोजेक्ट लाया।

 

UIPA के लिए मिली जमीन

सरकार की फ्लैगशिप योजना को लेकर कलेक्टर ने बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत को UIPA प्रोजेक्ट के लिए जमीन तलाशने का निर्देश दिया। निगम कमिश्नर और कलेक्टर के आदेश पर बिलासपुर तहसीलदार ने राजकिशोर नगर स्थित स्मृति वन के पीछे अरपा तट पर छठघाट के पास करीब साढ़े पांच एकड़ सरकारी जमीन की तलाश पूरी की। तहसीदार अतुल वैष्णव ने बताया कि मोपका और लिंगियाडीह संयुक्त पटवारी हल्का में अलग अलग खसरा से करीब साढ़े पांच एकड़ से अधिक सरकारी जमीन खोजकर रिपोर्ट निगम और कलेक्टर के सामने पेश किया गया है।

 

सीमांकन  के बाद रिपोर्ट शासन के हवाले

तहसीलदार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लिंगियाडीह और मोपका पटवारी हल्का दोनो साथ है। सीमांकन के दौरान लिंगियाडीह पटवारी हल्का स्थित सरकारी जमीन खसरा नम्बर 215 से 1.30 एक्ड़ और मोपका हल्का स्थित खसरा नम्बर 993(1)(क ) निगम की करीब 4.29 एकड़ जमीन है। दोनो को मिलाकर करीब साढ़े पांच एकड़ जमीन है। मामले की जानकारी कमिश्नर और कलेक्टर को दी गयी है। रिपोर्ट भी पेश कर दिया गया है।

कुछ सामाजिक लोगों ने किया विरोध…

जानकारी देते चलें कि अरपा तट स्थित छठ घाट पर देश का सबसे बड़ा छठ उत्सव मनाया जाता है। पास में ही पुलिस चौकी है। करीब पांच साल पहले आज जिस जमीन को UIPA के लिए प्रस्तावित किया गया है। उस जमीन पर कभी सुलभ शौचालय के बहाने हथियाने का प्रयास किया गया था। बाद में तात्कालीन कलेक्टर पी.दयानन्द अतिक्रमण हटाकर एक बोर्ट गड़वा दिया। साथ ही जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया। 

 बाद में समाजसेवियों ने पौधरोपण किया। साथ ही छोड़े बड़े झाड़ के जंगल को सुनियोजित साजिश के तहत साफ भी कर दिया। कलेक्टर आदेश के बाद जमीन राजस्व की टीम सीमांकन करने पहुंची तो कुछ लोगो ने इसका ना केवल विरोध किया। बल्कि UIPA .योजना को कहीं और जगह ले जाने का दबाव बनाया। लेकिन प्रशासन ने दबाव मानने से इंकार करते हुए प्रस्तावित जमीन पर ही प्रोजेक्ट स्थापित करने का फैसला किया है।

 

1596 करोड़ का प्रोजेक्ट

निगम प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार छठ घाट के पास प्रस्तावित जमीन पर 1596 लाख रूपए खर्च कर महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क का निर्माण किया जाएगा। योजना से ना केवल रोजगार पैदा होगा..बल्कि स्थानीय उत्पाद को बाजार भी मिलेगा।

प्रोजेक्ट को किया जाएगा पूरा..कोई परेशानी नहीं…दुदावत

निगम कमिश्नर दुदावत ने कहा कि हमें किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। जमीन का सीमांकन हो गया है। प्रस्तावित जमीन पर मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाया जाएगा। योजना स्थापित होने से लोगों को सर्वाधिक फायदा मिलना निश्चित है। रीपा की तरह ऊइपा प्रोजेक्ट को सफलता मिलेगी।

close