ठेकेदारों ने किया आत्मानन्द स्कूल लैब को बरबाद…आठ महीने बाद छोड़ा कब्जा…बनाया था सीमेन्ट और कबाड़ गोदाम

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर– स्वर्गीय रामदुलारे आत्मानन्द स्कूल मुक्तिधाम का नाम सामने आते ही लोगों के बीच अव्यवस्था को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है। ताजा मामला बच्चों के प्रयोगशाला को सीमेन्ट गोदाम बनाए जाने को लेकर है। बोर्ड परीक्षा तारीख एलान के बाद स्कूल में एक भी प्रयोग नहीं कराया गया है। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि पिछले आठ महीनों से प्रयोगशाला बन्द है। ठेकेदार ने प्रयोगशाला पर कब्जा कर सीमेन्ट और कबाड़ का गोदाम बना दिया है।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामले में खबर लिखे जाने के बाद शिक्षा विभाग ने आनन फानन में जांच पड़ताल किया। स्कूल प्रबंधन को तत्काल आदेश देकर लैब को गोदाम बनाए जाने पर डांटा फटकारा। और प्रयोगशाला कमरे को तत्काल खाली कर लैब शुरू करने का आदेश जारी किया। मामले में स्कूल प्रबंधन ने तत्काल ठेकेदार को तलब कर लैब को खाली करने को कहा।

जानकारी देते चलें कि स्वर्गीय रामदुलारे आत्मानन्द स्कूल मुक्तिधाम में बोर्ड परीक्षा तारीख एलान के बाद भी अभी तक एक भी प्रैक्टिकल नहीं कराया गया है। मामले में छात्रों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पिछले आठ महीने से लैब बन्द है। लैब का सामान बाहर निकालकर ठेकेदार ने कमरे को गोदाम बना दिया है। दूसरे लैब में कबाड़ रखकर ताला जड़ दिया है।

 

छात्रों की पीड़ा को लिखे जाने के बाद शिक्षा प्रशासन तत्काल एक्शन में आया। जल्द से जल्द लैब खाली कर प्रैक्टिकल कराने का आदेश दिया। स्कूल प्रबंधन के आदेश पर ठेकेदार ने लैब से सीमेन्ट निकालना शुरू कर दिया है। साथ ही कबाड़ को भी बाहर निकाल दिया है। बावजूद इसके छात्र छात्राओं में गहरी चिन्ता है कि जब प्रैक्टिकल किया ही नहीं तो ..प्रैक्टिकल परीक्षा में करेंगे क्या। बहरहाल लैब को ठेकेदार से छुड़ा लिया गया है। सवाल उठता है कि आखिर लैब को गोदाम बनाने का आदेश किसने दिया..क्या प्रशासन दोषी पर कार्रवाई करेगा। सवाल जीवित है।

close