बिजली, पानी, सड़क समस्या…कलेक्टर ने अधिकारियों को मिलाया फोन…एसडीएम को आदेश….श्मशान की जमीन कराएं खाली

Editor
3 Min Read
बिलासपुर— हमेशा की तरह मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में जमकर भीड़ देखने को मिली। कोई राशन तो कोई पानी..तो कोई निस्तारी समस्या को लेकर कलेक्टर के सामने पहुंचा। कलेक्टर ने भी चिरपरिचित कार्यशैली का परिचय देते हुए तत्काल अधिकारियों को फोन मिला। साथ ही समस्या का समाधान करने को भी कहा। तखतपुर एसडीएम को फोन लगाकर सौरभ कुमार ने श्मशान भूमि पर अवैध कब्जे को तत्काल हटाए की बात कही।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने मंगलवार को जनदर्शन के दौरान एक एक कर ग्रामीणों की दर्जनों आवनेदन को ना केवल लिया। बल्कि अधिकारियों को तत्काल फोन से सम्पर्क कर समस्या निराकरण करने को कहा। साथ ही सभी शिकायतों को टीएल में  भी पेश करने को कहा। जनदर्शन में पहुंचे लोगों ने समस्याओं को खुलकर पेश किया। 
कलेक्टर को ग्राम पंचायत धनरास के ग्राामीणों ने बताया कि ग्राम करपिहा में एक ही ट्रांसफार्मर हैं। अधिक बोझ होने के कारण बिजली की समस्या हमेश रहती है। सिंचाई का काम भी प्रभावित होता है। इसके चलते फसल भी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम करपिहा में ट्रांसफार्मर  लगाए जाने की जरूरत है। समस्या से रूबरू होते ही कलेक्टर ने तत्काल बिजली विभाग को निर्देश दिया कि ग्राम वासियों की समस्या को गंभीरता से लिया जाए।
इसी दौरान ग्राम पंचायत धनरास के सरपंच ने बताया कि ग्राम करपिहा में राशन दुकान की जरूरत है। लोगों को राशन के लिए लगभग 15 किलोमीटर दूर धनरास जाना पड़ता है। कलेक्टर ने खाद्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही का तत्काल निर्देश दिया। मामले को खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने भी गंभीरता लिया। उन्होने बताया कि सूची पेश होने के बाद तत्काल राशन दुकान खोले जाने को लेकर जरूरी कदम उटाया जाएगा। 
जनदर्शन में विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम पंचायत पोड़ी सरपंच ने बताया कि मुक्तिधाम की जमीन पर रसूखदारों ने कब्जा कर लिया है। खबर के बाद कलेक्टर ने एसडीएम तखतपुर को समस्या निराकरण का निर्देश देने के साथ वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा। अशोक नगर निवासी सोनी तिवारी ने स्वरोजगार के लिए गुमटी दिलाए जाने की बात कही। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया।
मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत रिस्दा के ग्रामीणों ने बताया कि तालाब का पानी बहुत गंदा हो गया है। इससे ग्रामीणों में निस्तारी को लेकर बड़ी समस्या है। तालाब को साफ कराया जाना बहुत जरूरी है। तालाब का पानी नहाने लायक भी नहीं रह गया है। गंदे पानी के चलते ग्रामीणों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। सौरभ कुमार ने मामले को टीएल में पंजी करते हुए सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी को समस्या समाधान करने को कहा।
close