तिफरा फाटक के पास बेपटरी हुआ मालगाड़ी का डिब्बा.cpro ने बताया..बहाल करने में जुटी टीम

Editor
2 Min Read
बिलासपुर— शाम करीब 8 बजे के आसपास मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। जनकारी मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंच गयी है। सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि मालगाड़ी कटनी से बिलासपुर की तरफ आ रही थी। तिफरा फाटक के पास बैंगन का दो पहिया पटरी से उतर गया। हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
              कटनी से बिलासपुर की तरफ आ रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसे तिफरा फाटक के पास हुआ है। सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गयी है। जल्द ही पटरी को बहाल कर लिया जाएगा।
                सीपीआरओ ने बताया कि मालगाडी़ का सभी डिब्बा खाली है। सिर्फ एक डिब्बा का दो पहिया डीरेल हुआ है। डीरेल होने का पता लगाया जाएगा।
                 खबर लिखे जाने तक जानकारी मिली है कि डिब्बा को रीरेल कर लिया गया है। मालगाड़ी को रवाना करने से पहले पटरी को चेक किया जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि कहीं ट्रैक बैण्ड की स्थिति तो नहीं है। इसके अलावा यदि ट्रैक पर अन्य किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे भी दूर किया जा सके। 

Join Our WhatsApp Group Join Now
close