भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद..आरोपी गिरफ्तार.. आरोपी को पुलिस ने किया न्यायालय के हवाले

Editor
1 Min Read
बिलासपुर—- चकरभाठा पुलिस ने गश्ती कार्रवाई के दौरान 60 लीटर से अधिक महुआ शराब बरामद किया है। आरोपी का नाम वीरतम कुमार महिलाएंगे है। आरोपी चकरभाठा कुँआ निवासी है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कराया गया है।
 
             चकरभाटा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। मनोज नायक के अनुसार मुखबीर ने बताया कि कुंआ निवासी वीरतम शराब बनाने और बिक्री करने का काम करता है। पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर टीम के साथ मौके पर धावा बोला गया।
 
                  छानबीन के दौरानन आरोपी विरतम सिंह महिलांगे के पास से 60 लीटर अंग्रेजी और महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी ने शराब कुआं गांव के कइया तालाब में छिपाकर रखा था।
 
         आरोपी के खिलाफ  आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय के हवाले किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक,  प्रधान आरक्षक प्रवीण पाण्डेय, आरक्षक राजेश श्रीवास, हरीश यादव, योगेंद्र खूंटे का योगदान रहा।
close