खनिज विभाग ने फिर दस वाहन किया बरामद…जेसीबी समेत 9 ट्रैक्टर जब्त…रेत का पहाड़ जब्त कर अरपा मे किया डम्प

Editor
2 Min Read

बिलासपुर—खनिज विभाग की टीम ने खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन करते दस वाहन बरामद किया है। खनिज टीम ने रेड कार्रवाई के दौरान 9 प्रकरण दर्ज किया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि जब्त वाहनों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही बरामद रेत के पहाड़ को अरपा नहीं में डम्प किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

  खनिज अधिकारी डॉ. दिनेश मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे खनिज अधिकारी अनिल साहू और निरीक्षक राहुल गुलाटी की अगुवाई में टीम ने अलग अलग स्थानों पर धावा बोला। कुल 9 मामलों पर 10 वाहनों को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

खनिज अधिकारी मिश्रा ने बताया कि मंगला, कोनी, निरतू, सेंदरी और कछार से लगे रेत उत्खनन स्थलों का टीम ने निरीक्षण किया। ग्राम कछार में विभिन्न ट्रैक्टर चालकों को अवैध तरीके से रेत परिवहन करते पकड़ा गया। ग्राम कोनी स्थित रिवर व्यू कालोनी में रेत के अवैध निकासी को लेकर बनाए गए मार्ग को क्षतिग्रस्त किया है।

ग्राम धोबीघाट और  बेलगहना क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध रेत परिवहन करते 6 मामलो में 6 ट्रैक्टर टीम ने जब्त किया। पकड़े गए सभी ट्रैक्टर को थाना बेलगहना के हवाले किया गया। ग्राम पिरईया में एनीकट खोलकर रेत उत्खनन कर परिवहन करने के जुर्म में 2 ट्रेक्टरों को हिरासत में लेकर खनिज जांच नाका लावर के हवाले किया गया। ग्राम सिलपहरी पोड़ी में अवैध मिट्टी मुरूम उत्खनन कर परिवहन करते हुए 1 जेसीबी और 1  हाईवा को  कब्जे में लिया गया।

खनिज टीम ने ग्राम कछार स्थित विभिन्न स्थलों पर रेत का पहाड़ भी जब्त किया है। पूछताछ के बाद 350 घन मीटर डम्प रेत सेन्दरी स्थित अरपा में डम्प कराया है। खनिज अधिकारी ने जानकारी दिया कि पकड़े गए सभी वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

close