गरीबी तो नहीं हटी…लेकिन गरीबों को मिटाया जरूर गया..लाभार्थी सम्मेलन में बोले भाजपा के दिग्गज…9 साल में तेजी से हुआ देश का विकास

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—केन्द्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रदेश में भाजपा 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों का  आयोजित किया जा रहा है। भाजपा नेता विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहे है। इसी क्रम में तिलकनगर स्थित राममंदिर में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को सांसद अरूण साव और प्रदेश के पूर्व निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने संबोधित किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने जनता से संवाद किया। इस दौरान जमकर भीड़ देखने को मिली।
 अपने संबोधन में सांसद  और प्रदेश अध्यक्ष अरूण ने उपस्थित लाभार्थियों को मोदी सरकार की रीति और नीति के बारे में बताया। अरूण साव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच हमेशा गरीबो के उत्थान की रही हैं। प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी लेने के बाद नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के उत्थान और प्रगति के लिए विभिन्न योजनाओं को लाया। लेकिन राज्य की भूपेश सरकार ने डर कर केन्द्रीय योजनाओं को बन्द कर दिया है।
अरूण साव ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान योजना, शौचालय निर्माण, जनधन योजना और उज्जवला योजना को राज्य सरकार ने बंद कर दिया है । कांग्रेस सरकार ने गरीबों के हितों पर कुठाराघात किया है। एक ही खानदान के तीन पीढियों तक सरकार चलाने वाली कांग्रेस ने जनता के साथ सदैव छलावा किया। यही कारण है कि देश  देश में आज भी गरीबों की संख्या सोचनीय है। प्रधानमंत्री नरेन्द् ने मोदी सदैव गरीबों  और जनता के हितों को प्राथमिकता में लिया है। मुद्रालोन और प्रधानमंत्री जनधन योजना ने गरीबों के लिए वरदान साबित हुआ है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार निरंतर गरीबो के लिए काम कर रही है,। पिछले  55 सालों से  एक छत्र राज करने वाली कांग्रेस सरकार ने पहले गरीबी हटाओ देश बचाओ का नारा दिया। लेकिन तीन पीढ़ियों तक राज करने के बाद भी देश से गरीबी दूर नहीं हुई। बल्कि इस दौरान गरीबो को मिटाने का काम किया गया।
अमर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही केन्द्र सरकार की सभी जनहितैषी योजनाओं को बंद कर गरीबों के साथ भद्दा मजाक किया है। अमर ने इस दौरान लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।  उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते छत्तीसगढ़ का किसान आज बहुत दुखी है। बिचौलियों ने गरीबों और किसानों के साथ अन्याय किया है। माताएं और बहनें सुरक्षित नहीं है। लेकिन मोदी सरकार ने महिलाओं का हमेशा सम्मान किया है।
कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन अमित चतुर्वेदी ने किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
  उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, महिला मोर्चा अध्यक्ष जयश्री चौकसे, मण्डल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल, जुगल अग्रवाल, चंद्रप्रकाश मिश्रा, सुनीता मानिकपुरी, महामंत्री अमित चतुर्वेदी, विजय ताम्रकार, महेश चंद्रिकापूरे, रमेश जायसवाल, बबलु पमनानी, बबलु कश्यप, लाला भाभा, राजेश मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
close