शिक्षकों की पदोन्नति न हो निरस्त, त्रुटि सुधार कर संशोधित आदेश जारी करे विभाग

Shri Mi
3 Min Read

जगदलपुर। बस्तर संभाग में प्रधान पाठक माध्यमिक एवं उच्च श्रेणी शिक्षको के पदों पर पदोन्नति आदेश सँयुक्त संचालक शिक्षा बस्तर संभाग ने विगत दिनों जारी किया था।जिसमे बड़े पैमाने पर त्रुटि देखने को मिली है। कमिश्नर बस्तर ने उक्त पदोन्नति प्रक्रिया पर जाँच समिति गठित की है। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बस्तर कमिश्नर श्याम धावडे एवं जाँच अधिकारी माधुरी सोम ठाकुर एवं नव पदस्थ सँयुक्त संचालक शिक्षा आर एस चौहान से मिलकर पदोन्नति में व्याप्त त्रुटि सुधार कर पात्र शिक्षकों की पद स्थापना करने एवं पदोन्नति हुई !
पूरी सूची को निरस्त न करने का आग्रह किया गया। कमिश्नर बस्तर संभाग एवं डिप्टी कमिश्नर द्वय ने संघ को आश्वस्त किया कि पूरी पदोन्नति सूची को निरस्त नही किया जाएगा बल्कि पात्र शिक्षको को उसी तिथि से पदोन्नति दी जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही दूरस्थ ब्लॉकों एवं जिलो में हुई पदस्थापना में संशोधन किया जाएगा। कमिश्नर के साथ हुई चर्चा के दौरान संयुक्त संचालक शिक्षा भी उपस्थित थे। जिन्हें निराकरण करने हेतु कमिश्नर ने निर्देश भी दिया।ज्ञात हो कि पदोन्नत शिक्षको की पद स्थापना कार्यरत ब्लॉक जिला में पद रिक्त होने के बावजूद अन्यत्र ब्लॉक जिला में कर दिया गया है।वंही महिला एवं विकलांग शिक्षको को भी दुरस्त ब्लॉकों एवं जिलों में पदस्थापना कर दिया गया है। बड़ी सँख्या में पात्र शिक्षकों को अपात्र कर कनिष्ठ शिक्षकों की पदोन्नति का आदेश जारी किया गया है जिससे वरिष्ठ एवं पात्र शिक्षक पदोन्नति से वंचित हुए।

आज छत्तीसगढ़ प्रदेश सँयुक्त शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष केदार जैन के नेतृत्व में बस्तर संभाग के पदाधिकारियों के साथ आयुक्त बस्तर संभाग श्याम धावड़े एवं संयुक्त संचालक शिक्षा आर एस चौहान को ज्ञापन सौंपकर उपरोक्त त्रुटियों का निराकरण कर पदोन्नति तिथि से ही संशोधित आदेश जारी करवाने का निवेदन किया गया। इस संबंध में आयुक्त बस्तर संभाग श्याम धावड़े एवम संयुक्त संचालक शिक्षा श्री चौहान ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा स्टे हटते ही समस्याओं का निराकरण नियमानुसार कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रान्त अध्यक्ष केदार जैन संभागीय अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष बस्तर शैलेंद्र तिवारी जिला अध्यक्ष कोंडागांव कौशल नेताम,,रोशन हिरवानी जिला प्रवक्ता कोंडागाँव सहित महेंद्र दीवान,शैलेन्द्र ठाकुर,शिव नेताम,चिंटू नेताम,अशोक भारती, राजू दीवान,ईश्वर नेताम,राकेश सोनी बड़े सँख्या में शामिल रहे!!

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close