Rajasthan Assembly Election- 15 मतदान केन्द्रों के नाम बदले

Shri Mi
3 Min Read

Rajasthan Assembly Election/दौसा/कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्रों की सूची में विद्यालयों के क्रमोन्नयन/महात्मा गांधी विद्यालय में रुपान्तरण/विद्यालय मर्ज आदि हो जाने के कारण केवल भवन के नामकरण में परिर्वतन/संशोधन किया गया है स्थान को यथावत रखा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Assembly Election/उन्होने बताया कि सिकराय विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहसरी को राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहरी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मूंडघिस्या के क्रमोन्नत हो जाने के  कारण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मूंडघिस्या, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) दांया भाग अलूदा को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलूदा दांया भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) मध्य भाग अलूदा को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलूदा मध्य भाग, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) बाया भाग अलूदा को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलूदा बाया भाग में राजकीय विद्यालय में रुपांतरण निरस्त होने के कारण व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ का उत्तरी लाईन का कमरा को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ का उत्तरी लाईन का कमरा नं. 1, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ का दक्षिणी लाईन का कमरा को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ का दक्षिणी लाईन का कमरा नं. 2 , राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय बहरावण्डा कमरा नम्बर 2 को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बहरावण्डा कमरा नम्बर 2, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उदलवाडा को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उदलवाडा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालियों की ढाणी छोकरवाडा को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों की ढाणी छोकरवाडा,ं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोध्या को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोध्या में क्रमोन्नत हो जाने के कारण नाम बदले गये है ।

Rajasthan Assembly Election/उन्होने बताया कि इसी प्रकार क्रमोन्नत हो जाने के कारण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बगडेडा का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगडेडा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कीरतपुरा का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कीरतपुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाडला का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाडला व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लीलोज का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलोज हो गया है । जिला कलक्टर ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान अवश्य करें और उक्त मतदान केन्द्रों का नाम देखकर भ्रमित न हों केवल नाम में परिर्वतन हुआ है स्थान पुराने वाला ही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close