Rajasthan-जयपुर के गलता पीठ मंदिर का होगा रेनोवेशन; 35 करोड़ रुपए की दी मंजूरी

Shri Mi
5 Min Read

Rajasthan/जयपुर। राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा आमजन के लिए विभिन्न सुविधाएं विकसित करने के कार्य कर रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के गलता पीठ मंदिर में विभिन्न विकास कार्यां के लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है. साथ ही, गलता गेट के पास सामुदायिक केन्द्र और दिल्ली रोड स्थित नाग तलाई नाले का भी जीर्णोद्धार होगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा अशोक गहलोत सरकार लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनहित फैसले ले रही है, जहां सरकार की चिरंजीवी योजना को लेकर जनता को लंबे समय से राहत मिल रही है. वहीं अब प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में सीएम गहलोत ने सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंसेज एंड ऑप्थेलमोलॉजी की स्थापना करने को स्वीकृति दी है.

गलता पीठ मंदिर परिसर का होगा जीर्णोद्धार

प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने तथा आमजन हेतु विभिन्न सुविधाएं विकसित करने के कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्रीजी ने जयपुर के गलता पीठ मंदिर में विभिन्न विकास कार्यां हेतु वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही गलता गेट के पास सामुदायिक केन्द्र और दिल्ली रोड स्थित नाग तलाई नाले का भी जीर्णोद्धार होगा. उक्त कार्यों पर 35 करोड़ रु व्यय होंगे. मंदिर में एप्रोच रोड एवं सौन्दर्यीकरण, सामुदायिक केन्द्र एवं नाग तलाई नाले की मरम्मत, डिसिल्टिंग एवं कई स्थानों पर कवरिंग कार्य सहित विभिन्न विकास कार्य होंगे. उल्लेखनीय है 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी.

SMS मेडिकल कॉलेज को दी ये सौगात

प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है. इसी क्रम में SMS चिकित्सा महाविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंसेज एंड ऑप्थेलमोलॉजी की स्थापना होगी. मुख्यमंत्रीजी ने संस्थान के भवन निर्माण, पार्किंग सुविधा हेतु 293.79 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. प्रस्ताव के अनुसार इस संस्थान के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय के समीप स्थित नर्सिंग हॉस्टल में 3 मंजिला बेसमेंट पार्किंग सहित 9 मंजिला भवन का निर्माण होगा. वर्ष 2023-24 में इस पर 50 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंसेज एंड ऑप्थेलमोलॉजी की स्थापना तथा वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान 75 करोड़ की लागत से पार्किंग सुविधा विकसित किये जाने की घोषणा की थी. उक्त दोनों घोषणाओं को सम्मिलित करते हुए यह स्वीकृति प्रदान की गई है.

पशुधन प्रसार अधिकारी के 79 नए पद

राजस्थान पशुपालन अधीनस्थ सेवा के कर्मचारियों को अब पदोन्नति का एक अतिरिक्त अवसर उपलब्ध होगा. मुख्यमंत्री ने इसके लिए मुख्य पशुधन प्रसार अधिकारी के 79 नवीन पदों के सृजन की मंजूरी दी है. वर्तमान में पशुधन पर्यवेक्षक (एल-8) के पद पर नियुक्त कार्मिकों के लिए पदोन्नति के दो अवसर क्रमशः पशुधन प्रसार अधिकारी (एल-10) एवं वरिष्ठ पशुधन प्रसार अधिकारी (एल-11) के उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त एसीपी योजना के अंतर्गत उन्हें 9, 18 एवं 27 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर क्रमश एल-10, एल-11 एवं एल-12 में वित्तीय उन्नयन देय है. अब कार्मिकों को पदोन्नति का तृतीय अवसर उपलब्ध करवाने के लिए पे लेवल-12 में मुख्य पशुधन प्रसार अधिकारी के नये पद सृजित किये जाएंगे.

बता दें दी गई स्वीकृति के अनुसार समस्त जिला संयुक्त निदेशक कार्यालयों के लिए 66, समस्त संभागीय अतिरिक्त निदेशक कार्यालयों के लिए 7, पशुपालन निदेशालय जयपुर के लिए 3 तथा राज्य रोग निदान केन्द्र जयपुर, प्रादेशिक पशु चिकित्सा जैविक इकाई जयपुर एवं राज्य पशुधन प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान जयपुर के लिए 1-1 मुख्य पशुधन प्रसार अधिकारी के पद सृजित किये जाएंगे.

गांधी दर्शन म्यूजियम के लिए 49 नए पद

वहीं मुख्यमंत्री ने जयपुर स्थित गांधी दर्शन म्यूजियम के प्रबंधन एवं संचालन के लिए 49 नए पदों को मंजूरी प्रदान की है. इन प्रस्तावित पदों में निदेशक, निजी सचिव, अधीक्षक, कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-द्वितीय, लाइब्रेरियन, असिस्टेन्ट लाइब्रेरियन के एक-एक, संग्रहाध्यक्ष के दो, सूचना सहायक के तीन एवं कनिष्ठ सहायक/कैशियर के 7 पद होंगे. वहीं सहायक कर्मचारी/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 10 तथा चौकीदार/गैलेरी अटेन्डेन्ट के 18 पदों पर भर्ती रैक्सको अथवा होमगार्ड से की जाएगी.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राजसमंद जिले के कुंठवा (खमनोर) के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्रावास निर्माण की स्वीकृति देते हुए 2.55 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को सहमति प्रदान की है. वहीं 351 ब्लॉक में महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close