Rajasthan News: विधानसभा चुनाव 2023, रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम हुआ प्रारंभ

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan News/ प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र निर्वाचन विभाग द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से चुनावों के सुचारू रूप से सम्पादन के लिए तैयारियाँ की जा रही है। इसी क्रम में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम एचसीएम, राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार से प्रारम्भ हुआ ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के ज़रिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को चुनावी प्रक्रियाओं एवं संबंधित नियम-क़ानून की व्यावहारिक जानकारियां दी जा रही है, ताकि आगामी चुनाव कार्यों का संपादन बेहतर रूप से किया जा सके ।
श्री गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा नॉमिनेशन, स्क्रूटनी, ईवीएम-वीवीपैट, चुनाव चिन्ह का आवंटन, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन परिणाम की घोषणा, पेड न्यूज एवं मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी), पोस्टल बैलेट आदि विषयों से प्रतिभागियों को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग के रिसॉर्स पर्सन के तौर पर श्री प्रणव सिंह, श्री रौनक बैरागी, श्री सय्यैद नासिर, श्री राजेश रंजन वर्मा, श्री विवेक राय, श्री सुनील शर्मा, श्री कपिल शर्मा द्वारा निर्वाचन संबंधी बिन्दुओं की जानकारी दी जाएगी ।Rajasthan New
उल्लेखनीय है कि यह चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम 23 से 26 अगस्त, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 50 रिटर्निंग अधिकारी एवं 224 सहायक रिटर्निंग अधिकारी भाग ले रहे हैं।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close