अम्बिकापुर में खुला प्रदेश का छठवां मेडिकल कालेज..सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण..राजमाता का नाम देखकर भावुक हुए राजा

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
अम्बिकापुर (पृथ्वीलाल केशरी)—मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्व.राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर का वर्चुअललोकार्पण किया। भूपेश बघेल ने उपस्थित लोगों को रायपुर से वर्चुअल संबोधित भी किया। उन्होने बताया कि राजमाता देवेन्द्र कुमारी मेडिकल कालेज को 374.08 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। प्रदेश का यह 6 वां मेडिकल कॉलेज है। मेडिकल कालेज शुरू होने से अब ना केवल नई पीढ़ी  बल्कि स्थानीय लोगों को  बेहतर ईलाज के शिक्षा का सीधा लाभ मिलेगा। अब किसी को रेफर जैसी कठिनाइयों का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
 
राजमाता को याद कर भावुक हुए बाबा सिंहदेव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर से सरगुजा स्थित राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मंत्रोच्चारण के बीच पूजा के बाद प्रदेश के छठवें मेडिकल कालेज का फीता काटा। राजमाता के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम रखे जाने पर कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव राजमाता को याद कर काफी भावुक नजर आए।
वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरगुजा के लिए मेडिकल कालेज बहुत बड़ी उपलब्धि है। मेडिकल कॉलेज में 8 विभागों का संचालन होगा। सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से सजग है। अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य की रोशनी जन जन तक पहुंचाना शासन की प्राथमिकता में शामिल है।
 
 कमियों को तेजी से किया जा रहा दूर..सीएम
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चिकित्सकों की कमी को तेजी से दूर किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को सस्ती दवा उपलब्ध हो.. शासन की पहली प्राथमिकता में शामिल है। मुख्यमंत्री ने दुहराया कि राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव हमारी मार्गदर्शिक रहीं है। खुशी हो रही कि राजमामता के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम रखा गया है। उन्होने इस दुनिया में रहते हुए अपने आप को जनता की सेवा में खर्च कर दिया। और आज भी अमर होकर जनता की सेवा कर रही हैं।
                     कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेवन को एक साथ मेडिकल कालेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत होना था। मौसम खराब होने के कारण दोनो नेता रायपुर से अंबिकापुर नहीं पहुंच पाए। कार्यक्रम में श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद,वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक,संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, विधायक डॉ.प्रीतम राम,मेयर डा.अजय तिर्की, जिपं सदस्य व राकेश गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव,एमआईसी मेंबर द्वितेंद्र मिश्रा,शैलेष सिंह,कलेक्टर कुंदन कुमार,एसपी सुनील शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
छात्रों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं-सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज से काफी बेहतर है। एमबीबीएस छात्रों के लिए यहां बेहतर सुविधाएं दी गयी हैं। मेडिकल कॉलेज का परिणाम काफी अच्छा आ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कॉलेज प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत रंग ला रही है। एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान ही पीजी की भी सीट मिल गयी है। जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि भी है।
नहीं जाना पड़ेगा रायपुर-अमरजीत भगत
खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को काफी दिनों से मेडिकल कॉलेज की प्रतीक्षा थी। प्रतीक्षा खत्म हुई..और अब सरगुजा में भी मेडिकल कालेज खुल गया है। यहां के मरीजों को रेफर में रायपुर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरगुजा एक-एक कर कई विकास कार्यों से जुड़ रहा है।
close