सरगुजा IG ने किया भूमि पूजन,बनेगा पुलिस व CRPF का जॉइंट टास्क फोर्स कैम्प

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)बलरामपुर जिले के झारखण्ड सरहद से लगे सामरीपाट थाना के घोर नक्सल प्रभावित भुताही मोड़ में आईजी ने पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाईंट टास्क फोर्स कैम्प बनेगा, इसकी शुरूआत कल सरहदी इलाके के दौरे में गये आईजी अजय यादव ने करते हुए कहा कि सीआरपीएफ के जवान अनेकों बलिदान देने के बावजूद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पूरी तनमयता और लगन से डटे हैं जो प्रेरणादायी है. उन्होंने जवानों से कहा कि उनकी उपस्थिति मात्र लोगों की सुरक्षा का भरोसा है. पुलिस उनके साथ सदैव कंधे से कंधा मिला काम करेगी. आईजी अजय यादव सीआरपीएफ जवानों और पुलिस अधिकारियों के साथ नक्सल प्रभावित चुनचुना पुंदाग इलाके के दौरे पर गये थे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान उन्होंने सबाग से पुंदाग तक हो रहे सड़क निर्माण का भी निरीक्षण किया. साथ ही दायिक पुलिसिंग के तहत चुनचुना पुंदाग व भुताही मोड़ के ग्रामीणों को बलरामपुर पुलिस द्वारा तैयार कराया गया वार्षिक कैलेण्डर, जिसमें नक्सलियों के आत्मसमर्पण व पुर्नवास नीति सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है,वितरण कराया और मनोरंजन हेतु ग्रामीणों को संगीत सामग्री हारमोनियम सहित अन्य सामान भी वितरित किया. इस दौरान उनके साथ सीआरपीएफ के डीआईजी संजय सिंह, आईजी साकेत सिंह, कमाण्डेंट प्रमोद कुमार एवं बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सहित नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अधिकारी शामिल थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close