अपराध व अपराधियों पर कसें नकेल,कानून का राज स्थापित कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-SP साहू

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कस कानून का राज स्थापित कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गंभीर अपराध के लंबित मामलों व विवेचनाओं को लेकर थानेदार सक्रियता बरतें। थाने आए फरियादियों की सुन उन्हें त्वरित न्याय दिलाया जाए,अनावरण व कार्रवाई में देरी से पुलिस व नागरिकों के बीच दूरी बनती है। यौन अपराध के आरोपियों के खिलाफ सख्ती से पेश आ उन्हें बिना देर लगाएं जेल भेजें। श्री साहू ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री साहू ने कहा कि पांच साल से सक्रिय तथा टाप टेन-फाइव अपराधी व गैंग को चिन्हित कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। लूट,डकैती जैसे गंभीर अपराध के मामलों में बिना समय गवांए पुलिस के जिम्मेदार अफसर मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति से अवगत होकर उचित कार्रवाई करें। श्री साहू ने कहा कि गो-तस्करी,अवैध शराब पर हर हाल में अंकुश लगाएं। इसमें लिप्त लोगों पर गुंडा व गैंगस्टर की कार्रवाई करें, वही महिला अपराध को रोकना प्रमुखता में है। यौन अपराध की सूचना पर खुद थानेदार मौके पर पहुंच वास्तविकता जानें और आरोपितों के साथ सख्ती से पेश आएं। डाग स्कवाड की सक्रियता और भी बढ़ाई जाए। घटनाओं का पर्दाफाश व लंबित विवेचनाओं का निस्तारण कर अपराध नियंत्रित करें।

दंगा नियंत्रण यंत्रों के प्रति खास सजगता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके रख-रखाव को लेकर विशेष सजगता बरती जाए। पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान इससे मुस्तैद रहें। ताकि जरूरत पड़ने पर इसका प्रयोग हो सके। उन्होंने मालखानों से जुड़े मामलों के निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि पुराने मामलों को प्रमुखता के आधार पर निस्तारित कराएं। एसपी ने कानून-व्यवस्था को लेकर सजग रहने व इसमें खलल डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरा पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुन एसपी ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रशांत कतलम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नितेश कुमार गौतम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज,मनोज तिर्की पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी, समस्त थाना/चौकी प्रभारी तथा कार्यालयिन स्टाफ उपस्थित थे।

 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close