UNDER-10ः कप्तान ने पलटा पासा…7 विकेट झटक कोरबा को बैकफुट पर धकेला…जीत के लिए 197 रनों का पीछा करने उतरी टीम

Editor
3 Min Read
बिलासपुर—राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे अन्डर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट प्रतियोगिता के एक मैच में बिलासपुर ने कोरबा टीम पर दबाव बना दिया है। कोरबा की टीम अपनी दूसरी पारी में 113 रनों पर ढेर हो गयी है। बिलासपुर की टीम दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए सात रन बना लिए है। जानकारी देते चलें कि पहली बारी की बढ़त को मिलाकर कोरबा टीम ने बिलासपुर टीम को 197 रनों का टारगेट दिया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में बिलासपुर बनाम कोरबा के बीच मैच खेला जा रहा है। बिलासपुर की टीम एक दिन पहले के 15 रनों से आगे खेलते हुए 49.3 ओवर में 136 रन बनाकर आउट हो गई। बिलासपुर टीम की तरफ से उपेंद्र कुमार यादव ने 29, ओम वैष्णव 21, मयंक सोनकर ने 16 और आकाशदीप सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया ।
  कोरबा की ओर से अभिसार श्रीवास्तव ने बिलासपुर के 6  खिलाड़ियों को आउट किया। दुर्गेश साहू ने 3 विकेट हासिल किया। इस तरह कोरबा ने पहली पारी में बिलासपुर टीम पर 83 रनो की बढ़त हासिल किया। 
दूसरी पारी में मैदान में उतरी कोरबा की टीम ओम वैष्णव की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पायी। पूरी टीम  40.2 ओवर में 113 रन बनाकर आउट हो गई। पुष्पराज सिदार ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। 
कोरबा की दूसरी पारी में कप्तान ओम वैष्णव ने शानदार गेंदबाजी कर 16.2 ओवर में 40 रन देकर 7 विकेट झटका। उपेन्द्र यादव 2 और मयंक सोनकर ने एक विकेट हासिल किया। पहली पारी में 83 रन पिछड़ने के बाद 197 रनों का पीछा करते हुए  बिलासपुर की टीम दूसरी पारी मे दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 ओवर में बिना विकेट खोए 7 रन बना लिए हैं। बिलासपुर को जीत के लिए अभी भी 190 रनों की जरूरत है। मैदान में ऋषभ ध्रुव 5 और उपेंद्र यादव 2 रन बनाकर मैदान पर हैं।
close