Assembly Election: मतदान दलों का प्रशिक्षण अब 22 अक्टूबर से, आचार संहिता की पालना के लिए विधानसभा वार टीमों का गठन

Shri Mi
4 Min Read

Assembly Election। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर एमपी मीना ने मतदान दलों का प्रशिक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। प्रशिक्षण 22 अक्टूबर से प्रारंभ होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पीआरओ व पीओ का प्रथम प्रशिक्षण-जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण जानकी देवी बजाज राजकीय कन्या महाविद्यालय में 22 अक्टूबर को पीआरओ व पीओ 1 का 1 से 450 तक, 23 अक्टूबर को 451 से 900 तक, 25 अक्टूबर को 901 से 1350 तक, 26 अक्टूबर को 1351 से 1800 तक का प्रातः 9ः30 से सायं 5ः30 बजे तक होगा। 27 अक्टूबर को पीओ 2 व 3 का 1 से 450 तक का प्रातः 9ः30 से दोपहर 1 बजे तक एवं 451 से 900 तक का दोपहर 2 से 5ः30 बजे तक तथा 28 अक्टूबर को 901 से 1350 तक का प्रातः 9ः30 से दोपहर 1 बजे तक एवं 1351 से 1800 तक का दोपहर 2 से सायं 5ः30 बजे तक होगा।

पीआरओ व पीओ 1 का द्वितीय प्रशिक्षण-द्वितीय प्रशिक्षण जानकी देवी बजाज राजकीय कन्या महाविद्यालय में 14 नवम्बर को पीआरओ व पीओ 1, 2 व 3 का 1 से 450 तक, 15 नवम्बर को 401 से 900 तक, 16 नवम्बर को 901 से 1350 तक, 17 नवम्बर को 1351 से 1800 तक का प्रातः 9ः30 से सायं 5ः30 बजे तक होगा तथा 18 नवम्बर को पीओ 2 व 3 का 1 से 450 तक का प्रातः 9ः30 से दोपहर 1 बजे तक तथा 451 से 900 तक का दोपहर 2 से 5ः30 बजे तक प्रशिक्षण होगा।

मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण एवं रवानगी-जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 24 नवम्बर को नयापुरा स्टेडियम में मतदान दल पीआरओ, पीओ 1, 2 व 3 का प्रशिक्षण होगा एवं विधानसभा पीपल्दा, सांगोद एवं रामगंजमण्डी का प्रातः 8 से 10ः30 बजे तक तथा विधानसभा कोटा उत्तर व दक्षिण एवं लाडपुरा का प्रातः 11 से दोपहर 1ः30 बजे तक प्रशिक्षण होगा।

आचार संहिता की पालना के लिए विधानसभा वार टीमों का गठन

कोटा 11 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता की पालना के लिए नगर विकास न्यास के क्षेत्राधिकार में स्थित समस्त गेन्ट्री के साइनेज वाले भाग एवं अन्य स्थानों पर लगने वाले अवैध पलेक्स, विज्ञापन, होर्डिंग झंडियों को हटाने, प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण एवं विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की सम्पूर्ण पालना के लिए कोटा उत्तर, दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी विधानसभावार टीमों का गठन किया गया है।

नगर विकास न्यास सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए नगर विकास न्यास की ओर से विधानसभावार अलग-अलग टीमों को गठित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक, आशीष भार्गव को प्रभारी एवं तहसीलदार को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पुलिस उप अधीक्षक आशीष भार्गव ने बताया कि आचार संहिता लागू होते हीं निरंतर नगर विकास न्यास का दस्ता प्रचार सामग्री को निर्वाचन विभाग के निर्देश के अनुसार हटा रहा है।

न्यास की सीमा में सभी विधानसभा में अलग-अलग टीम बनाई गई है। कार्रवाई के लिए संसाधन एवं जाप्ते को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास सीमा में किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close