राइस मिलर्स जिला अध्यक्ष के ठिकाने पर आईटी छापा…कवर्धा के निवासी है बलबीर..रायपुर से बिलासपुर मिलरों में हड़कम्प

Editor
2 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर— केन्द्रीय आयकर की टीम् का कहर बिलासपुर में दूसरे दिन भी जारी है। केन्द्रीय आयकर की टीम ने बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन बलबीर सलूजा के ठिकाने पर सूरज उगने से पहले निवास और मिल में एक साथ धावा बोला है। जानकारी देते चलें कि केन्द्रीय आयकर की टीम एक दिन पहले ही बिलापुर में रूकी थी।

खबर लिखे जानेन तक आईटी की टीम बलबीर सलूजा के यहां व्यापक स्तर पर बन्द कमरे में दस्तावेजों को खंगाल रही है। और पूछताछ को अंजाम दे रही है।

          आयकर की टीम अल सुबह बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा के ठिकाने पर धावा बोला है।

जांच टीम से मिली जानकारी के अनुसार बलबीर सलूजा पर जीएसटी और आयकर टैक्स चोरी की शिकायत है। 

आयकर की टीम ने् सुबह दयालबन्द स्थित बलबीर सलूजा के घर और सीपत में स्थित पंथी-जांजी के दो ठिकानों में धावा बोला है। जानकारी मिल रही है कि पंथी में बलबीर सलूजा का एसडी एग्रो और सलूजा राइस मिल नाम से दो मिल संचालित है।

दोनो ही जगह को आयकर की टीम ने घेर लिया है। दोनो ही जगह बन्द कमरे में छानबीन चल रही है।

 दयालबन्द निवास पर भी आयकर की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। जानकारी देते चलें कि बलबीर सलूजा मूल रूस कवर्धा जिला का रहने वाला है। बिलासपुर जिले में राइस मिल का संचालन करता है।

हाल फिलहाल कुछ महीने पहले ही चुनाव में बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष बना है। जानकारी के अनुसार अधिकारियों को टैक्स चोरी को लेकर पर्याप्त सबूत सलूजा के खिलाफ है।

close