videoःछात्राओं का हठ..कलेक्टर कलेक्टर कार्यालय में धरना..बताया मंजूर नहीं ऑफलाइन व्यवस्था

Editor
3 Min Read

बिलासपुर— जिद्दी यूथ टीम की अगुवाई में बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने आज कलेक्टर कार्यालय में हठ किया। धरना प्रदर्शन कर छात्राओं ने कहा कि आटोनामस कालेज प्रबंधन की मनमानी से छात्राओं की जिन्दगी खतरे में पड़ सकती है। यह जानते हुए भी कि एक बार फिर कोरोना का प्रकोप शुरू हो रहा है। कोरोना के चलते एक साल तक पढ़ाई बाधित हुई है। आनलाइन कक्षाएं लगी..लेकिन समस्याएं जस की तस खड़ी है। इसलिए आनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाए। ऐसा किए जाने से बहुत हद तक समस्यायों का निराकरण हो जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              जिद्दी यूथ टीम के बैनर तले विकास सिंह की अगुवाई में बिलासा कन्या महाविद्यालय की छात्राएं आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने बताया कि जन सामान्य की तरह छात्राओं का एक साल बहुत कठिन दौर में गुजरा है। कोरोना के चलते कालेज बन्द हुए। छात्रावास को भी बन्द किया गया। जिसके चलते पठन पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

                छात्राओं ने बताया कि कालेज में ज्यादातर छात्राएं बाहर जिले और प्रदेश से हैं। यदि आफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाता है  तो बाहरी छात्राओं को रहने और खाने की समस्या का सामना करना पडेगा। यह जानते हुए भी कालेज छात्रावास को भी प्रशासन ने बन्द करवा दिया है।

               छात्राओं के अनुसार आनलाइन क्लासेस लगी जरूर..लेकिन समस्याएं यथावत हैं। ज्यादातर छात्राएं ग्रामीण अंचल से है। नेटवर्क में गड़बड़ी के चलते उन्हें आनलाइन क्लास का पूरा फायदा नहीं मिला। जाहिर सी बात है कि इन छात्राओं को आफलाइन परीक्षा में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

          विकास सिंह ने सीटी मजिस्ट्रेट तुलाराम भारद्वाज को बताया कि अभिभावकों में आफलाइन परीक्षा को लेकर चिन्ता है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है  कि कोरोना से कोई भी छात्रा संक्रमित हो सकती है। ऐसी सूरत में साल का बरबाद होना निश्चित है। ऐसी सूरत में समस्याओं से बचने के लिए आफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाए। ़

               सिटी  मजिस्ट्रेट भारद्वाज ने बताया कि छात्राओं की मांग पत्र को कलेक्टर के सामने पेश किया जाएगा। साथ ही समस्याओं को भी उचित मंच पर रखा जाएगा। इसके बाद जो भी फैसला होगा उसकी जानकारी मिल जाएगी। 

close