गाडियों की प्रदूषण जाँच के लिए भी मुहिम

Shri Mi
2 Min Read

transport_cg_logo.pngबिलासपुर।राज्य मंे वाहनों के उत्सर्जित होने वाले धुंए, गैसों से प्रदूषण की समस्या लगातार बढ़ रही है। इसके कारण एक तरफ जहाॅ वातावरण प्रदूषित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर आमजन के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जो काफी चिंतनीय एवं गंभीर स्थिति है। बढ़ती वायु प्रदूषण की समस्या के संदर्भ में राज्य शासन केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नई दिल्ली एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा गहरी चिंता व्यक्त कर, इसे संज्ञान में लिया जाकर प्रदूषण नियंत्रण हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
राज्य शासन द्वारा प्रदूषण की बढ़ती समस्या के संदर्भ में जिलों में प्रदूषण जांच केन्द्रों की स्थापना हेतु जिला कलेक्टरों को पूर्ण अधिकार दिये गये हैं। रायपुर जिले में वर्तमान में 10 जांच केन्द्र स्थापित है एवं 39 नये प्रदूषण जांच केन्द्र प्रारंभ किये जा रहे हैं, इसी तरह बिलासपुर में 14 प्रदूषण जांच केन्द्र एवं दुर्ग जिले में 07 प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापित हैं एवं 20 नये जांच केन्द्र स्थापित किये जा रहे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                       प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलों में पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के आपसी समन्वय से 01 दिसंबर 2017 से सभी वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्रों की जांच हेतु व्यापक अभियान चलाया जाएगा तथा प्रदूषण जांच नहीं कराये गये वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अतः समस्त वाहन मालिकों से अपेक्षा की गई है कि वे वर्तमान में संचालित प्रदूषण जांच केन्द्रों में वाहन की जांच करवा कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close