दरगाह पहुंचे संभागायुक्त,संभाग के लिए मांगा आशीर्वाद

cgwallmanager
2 Min Read

dargaahबिलासपुर। हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली लुतरा शरीफ का छः दिवसीय 57वां सालाना उर्स पाक 27 जनवरी से 01 फरवरी 2016 तक मनाया जायेगा। संभागायुक्त सोनमणि बोरा एवं कलेक्टर अन्बलगन पी. ने आज गांव के समन्वित विकास एवं लुतरा शरीफ में उर्स पाक के दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर समीक्षा की। उर्स पाक में बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कमिश्नर श्री बोरा ने कहा कि उर्स पाक के दौरान पिछले वर्ष की कमियों को दूर कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष जोर दिया। उर्स पाक के दौरान पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, 108 एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल टीम, पेयजल, जलाउ लकड़ी के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के इंजीनियर से कहा गया कि उर्स पाक के दौरान जहां दुकान लगाये जाते हैं, उसके लिए ले-आउट बनाकर ग्राम पंचायत एवं दरगाह इंतेजामिया कमेटी को उपलब्ध कराएं। ले-आउट में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। उर्स पाक के दौरान दाल-भात केन्द्र भी संचालित किया जायेगा। जिसमंे निर्धारित दर पर ही भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में चावल उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये। दरगाह परिसर में सुलभ शौचालय भी बनकर तैयार है। जिसे ग्राम पंचायत द्वारा संचालित किया जायेगा। सुलभ शौचालय के रख-रखाव के लिए निर्धारित शुल्क लिया जायेगा। संभागायुक्त ने निःशक्त, बुजुर्ग एवं बच्चों के लिए निःशुल्क रखने के सुझाव दिये। उर्स पाक के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था भी रहेगी। ग्रामीणों द्वारा ध्यान आकर्षित कराने पर लुतरा शरीफ तक चलने वाली सिटी बस को आगे खम्हरिया तक बढ़ाने के लिए कमिश्नर ने आरटीओ को निर्देशित किया।

close