मवेशी तस्कर गिरफ्तार..पिकअप समेत जानवर बरामद..जानवरों को उत्तरप्रदेश भेजने की थी तैयारी

Editor
2 Min Read

बिलासपुर— तोरवा पुलिस ने पिकअप से मवेशियों की तस्करी कर बूचड़खाना उत्तर प्रदेश के लिए परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है। आरोपियों ने बताया कि मवेशियों को पहले सिलपहरी ले जाना था। इसके बाद सभी मवेशियों को उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया जाता।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     मुखबीर की सूचना और पुलिस कप्तान के निर्देश पर तोरवा पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ धरपकड की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि हेमूनगर ब्रिज के पास पिकअप वाहन क्रमांक 10 सी 9262 में 6 मवेशियों का परिवहन किया जा रहा था। पिकअप समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।

              पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम जैनुल आबदीन ऊर्फ रफीक निवासी मस्जिद के पास लालखदान और साहेब लाल  पेन्ड्री थाना मस्तूरी का रहने वाला है। दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मवेशियों को परिवहन कर सिलपहरी ले जा रहे थे। इसके बाद सभी मवेशियों को उत्तरप्रदेश भेजा जाता।

                           पुलिस के अनुसार आरोपियों से दोनों मोबाइल जब्त किया गया है। सायबर सेल के सहयोग से मोबाइल नम्बरों को खंगाला जाएगा। मवेशी तस्करों के तार को तलाशा जाएगा। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ 4,6,10, छत्तीसगढ़ पशु परीक्षण अधिनियम 11 (घ) और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है।

close