अनुसूचित क्षेत्र में पदस्थापित 1903 अध्यापकों का समायोजन

Shri Mi
1 Min Read

जयपुर। प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायतीराज (प्राशि) विभाग ने अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी एरिया) में पदस्थापित 1903 अध्यापकों का समायोजन गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी एरिया) में किया है। इस संबंध में विभाग द्वारा जारी पत्र के माध्यम से समायोजन/ स्थानांतरण के संबंध में अनुमोदन प्रदान किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कानाराम ने बताया कि उक्त अनुमोदन के तहत विभाग द्वारा माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के लेवल —1 के 1398 तथा लेवल—2 के 505 अध्यापकों का उनके द्वारा दिए गए विकल्प की प्राथमिकता के अनुसार जिलों में उपलब्ध रिक्त पदो के आधार पर समायोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इनमें बांसवाड़ा जिले से 202, चित्तौडगढ़ से 12, डूंगरपुर से 108, उदयपुर से 760, प्रतापगढ़ से 424, राजसमन्द से 47, सिरोही से 218 एवं पाली से 132 शिक्षक शामिल है।

श्री कानाराम ने बताया कि उपर्युक्त समायोजन आदेशों में विनिर्दिष्ट क्षेत्र में पदस्थापित शिक्षक जिन्होने विनिर्दिष्ट क्षेत्र से बाहर जाने का विकल्प दिया है।

उनके पदों पर प्रक्रियाधीन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक (अनुसूचित क्षेत्र) सीधी भर्ती 2022 के माध्यम से उपलब्ध वैकल्पिक शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उपर्युक्त शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close