विधानसभा आम चुनाव-2023 मतदान दलों को प्रथम रेण्डमाईजेशन

Shri Mi
1 Min Read
चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट के सूचना विज्ञान केन्द्र कक्ष में मतदान दलों के गठन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया एवं प्रशिक्षण के लिए कार्मिकों चयन किया गया साथ ही संवेदनशील बूथों पर लगने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम रेण्डमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा ने बताया कि मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 16 अक्टूबर, 2023 से 20 अक्टूबर, 2023 तक प्रातः 9 बजे से महाराणा प्रताप राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में तथा माईक्रो ऑब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण 14 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 9 बजे से इन्दिरागांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल सहित एनआईसी के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close