पुलिस की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई..नशे के 9 सौदागर गिरफ्तार..आरोपियों से हथियार भी बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- तोरवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर नशे के पांच सौदागरों को गिरफ्तार किया है। तरोवा पुलिस ने एसीसीू के सहयोग से धारदार हथियार और 50 पाव देसी शराब के अलावा नशीली टेबलेट बरामद किया है। संयुक्त टीम ने कुल 5 मामलों में 8 आरोपियों को धर दबोचा है।
          संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना तोरवा के अलग-अलग क्षेत्रों से नशीली दवा और अवैध शराब बेचने वाले व्यक्तियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। अलग-अलग प्रकरणों में कार्रवाई के दौरान 5 प्रकरण में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है सभी आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।  
           संयुक्त पुलिस टीम ने धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अखिलेश देवांगन निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने नाइट्रोमेस टेबलेट 105 नग गोली एविल 5 नग नगदी रकम 1030 रुपए एक नीडल औ जब्त किया गया। इसके अलावा लालखदान से ही 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दूजा भाई को धर दबोचा गया। आरोपी के पास से NITROMEC10 TABLE -110 नग 3 नग IUPRINE नगदी रकम 1060 रुपए,8  नीडील एक छोटी कैची को जब्त किया।
                   संयुक्त कार्रवाई के दौरान आबकारी की धारा 34(2) के तहत पटेल मोहल्ला निवासी विनोद कुमार भोई के पास से 9 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। इसके अलावा स्कूटी को भी जब्त किया गया।
                 एक अन्य मामले में हेमुनगर निवासी के खिलाफ कार्रवाई कर भुवनेश्वर साहू को पकड़ा गया है। पुलिस टीम ने भुनेश्वर साहू 50 देसी प्लेन शराब कुल 9 लीटर शराब को कब्जे में लिया।
                                पुलिस टीम ने पंप हाउस निवासी मुकुल यादव के भी खिलाफ कार्रवाई कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 25 आर्म्स एक्ट के तहत हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने शराब समेत चाकूब बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने कासिमपारा निवासी फारुख मियां को भी 50 पाव देसी प्लेन मदिरा के साथ देशी चाकू जब्त किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close