

रायपुर।सरकार के शेष कुछ निगम-मंडलों में जल्द नियुक्तियां हो सकती है। सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को इस सिलसिले में मंत्रियों और पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाऊसिंग बोर्ड में पांच सदस्य नियुक्त किए जाने हैं इनमें से दो सदस्य विधायक रहेंगे। इसके अलावा श्रम कल्याण बोर्ड और राज्य कृषक कल्याण परिषद में 15-15 सदस्यों की नियुक्ति भी होगी।वहीं बैठक में बिलासपुर संभाग के अलावा बस्तर और सरगुजा के कई नए चेहरे को निगम-मंडल में जगह देने पर सहमति बनी है। बताया गया कि ब्रेवरेज कार्पोरेशन के अलावा सीएसआईडीसी, पर्यटन बोर्ड, वित्त आयोग, व अन्य कुछ और निगमों में नियुक्तियां होंगी।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
सोमवार को सीएम हाउस मे हुई बैठक में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अलावा सत्यनारायण शर्मा, और धनेन्द्र साहू से भी रायशुमारी की गई।चर्चा है कि जल्द ही सीएम भूपेश बघेल प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया और कुछ अन्य नेताओं से चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि हफ्ते भर के बीच कुछ और नियुक्तियां हो सकती है।
- CG News – 47 पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 5 पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
- CG NEWS:बीजापुर में भाजपा नेता की हत्या
- CG NEWS :प्रांतीय ताइक्वांडो में तमनार की टीम ने हासिल किए 8 मेडल
- कही-सुनी: भूपेश बघेल का 23 का फेर
- Teacher Strike: शिक्षको के हड़ताल से स्कूलों में लगेंगे ताले,वेतन विसंगति दूर करने जारी है शिक्षको को लड़ाई