जोधपुर को बड़ी सौगात, खुलेगी मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान देश में अग्रणी राज्यों में है. इसी क्रम में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को जोधपुर और भरतपुर को दो बड़ी सौगात दी है. सीएम गहलोत ने अपने गृह जिले जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी खोले जाने के प्रथम फेज के कामों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है. वहीं भरतपुर में नया होम्योपैथिक कॉलेज खोले जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रथम फेज के कार्यों के लिए 35 करोड़ रुपए मंजूर

आपको बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रथम फेज के कार्यों के लिए 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. इस राशि के उपयोग के बाद अतिरिक्त बजट प्रावधान की भी सहमति दी गई है. यूनिवर्सिटी की स्थापना पर 3 चरणों में 499.86 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे. मालूम हो कि गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने के लिए घोषणा की थी.

भरतपुर में खुलेगा होम्योपैथिक कॉलेज

वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने भरतपुर में नवीन होम्योपैथिक महाविद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. साथ ही, महाविद्यालय के संचालन के लिए नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की है. इस होम्योपैथिक महाविद्यालय का संचालन होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा नवस्थापित आयुष शिक्षण सोसायटी के माध्यम से किया जाएगा.

बता दें महाविद्यालय संचालन के लिए 12 शैक्षणिक एवं 18 अशैक्षणिक/चिकित्सकीय/पैरा मेडिकल के पद सृजित होंगे. शैक्षणिक पदों में सह आचार्य एवं सहायक आचार्य के 6-6 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में भरतपुर में होम्योपैथिक महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close