खनिज विभाग ने चलाया अभियान…जेसीबी,हाइवा थानों के हवाले…लाखों की पेनाल्टी…वाहन मालिकों खिलाफ चलाएंगे परिवाद

Editor
2 Min Read

बिलासपुर—अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने कार्रवाई कर कुल पांच अपराध दर्ज किया है। खनिज अमला ने कार्रवाई के दौरािन ट्रैक्टर, हाईवा समेत जेसीबी बरामद किया है। बरामद वाहनों को क्षेत्रीय थाना के हवाल कर खनिज टीम ने मालिकों को लाखों रूपयों का पेनाल्टी भी दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जिन वाहनों पर पहले भी कार्रवाई हुई है उनके खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया जाएगा। एफआईआर भी दर्ज होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

खनिज अधिकारी डॉ.दिनेश मिश्रा ने बताया कि खनिज अमला अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार कर रही है। इसी क्रम में मुखबीर की सूचना और टीम के प्रयास से सहायक खनमिज अधिकारी अनिल साहू और राहुल गुलाटी की अगुवाई में जगह जगह धावा बोला गया। कोटा थाना क्षेत्र स्थित  सल्का नवागांव और आस-पास के क्षेत्रों में टीम ने अभियान चलाया।

इस दौरान खनिज टीम ने अवैध उत्खनन और परिवहन के पाच प्रकरण कायम किया है। सल्का नवागांव क्षेत्र में जांच के दौरान खनिज रेत और मिट्टी मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते वाहन को पकडा गया। एक जेसीबी मशीन बरामद कर कोटा थाना के हवाले किया गया। इसके अलावा खनिज अमला ने रेत से भरे एक हाईवा को भी जब्त किया है। हाइवा को सिरगिट्टी पुलिस के सुपुर्द कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

साथ ही तीन ट्रेक्टर को खनिज रेत के अवैध परिवहन के दौरान पकड़ा गया है। रेत से भरे दो ट्रेक्टर को कोनी थाना और एक ट्रेक्टर खनिज बैरियर कोनी में सुरक्षित सुपुर्द किया गया है। खनिज अधिकारी ने जानकारी दिया कि सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पता लगाया जा रहा है कि बरामद वाहनों के खिलाफ यदि पहले भी कार्रवाई की गयी है तो उनके खिलाफ एफआईआर और परिवाद दायर किया जाएगा।

close