पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई…भारी मात्रा में शराब बरामद…पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर तीन आरोपियों को धर दबोचा

Editor
3 Min Read
बिलासपुर—अलग अलग थाना की पुलिस टीम क्षेत्र में कार्रवाई कर भारी मात्रा में शऱाब बरामद किया है। अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों को भी धर दबोचा है। कोटा पुलिस ने दो अलग अलग क्षेत्रों में दबिश देकर दो आरोपियों को रंगे हाथ शराब बिक्री करते पकड़ा है। साथ ही  रतनपुर पुलिस ने भी कार्रवाई कर एक आरोपी को शरा्ब के साथ धर दबोचा है।
कोटा पुलिस कार्रवाई..17 लीटर शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार
कोटा पुलिस ने आपरेशन निजात अभियान के दौरान गोबरीपाठ स्थित आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर 9 लीटर से अधिक शराब बरामद किया है। मुखबीर की सूचना पर की गयी कार्रवाई में आरोपी रोशन गंधर्व के घरसे छिपाकर रखी गयी 9 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया है। आरोपी रोशन गंधर्व गोबरीपाठ थाना कोटा का रहने वाला है। विधिवत‌् गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
कोटा थाना प्रभारी उत्तम साहू  ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई के दौरान  आरोपी से 8 लीटर से अधिक महुआ शराब बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी का नाम विजेन्द्र पोर्ते है। आरोपी मोहतरा का रहने वाला है।
रतनपुर पुलिस कार्रवाई…आरोपी समेत शराब जब्त
रतनपुर पुलिस को खबर मिली कि थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खसरिया में एक व्यक्ति कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहा हैं। जानकारी के बाद पुलिस टीम ग्राम खसरिया रवाना हुई। बताए गए ठिकाने से संदेही को पकड़कर पूछताछ को अंजाम दिया गया। आरोपी ने अपना नाम लोभर्षन उईके बताया। छानबीन के दौरान आरोपी के कब्जे से करीब सात लीेटर से अधिक कच्ची महुआ शराब  जब्त किया गया। विधिवत कार्यवाही कर धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया गया है।
बिल्हा पुलिस कार्रवाई में 5 लीटर शराब जब्त
एडिश्नल एसपी राहूल देव शर्मा ने बताया कि बिल्हा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम दगौरी स्थित बाबा तालाब के पास शराब बिक्री के संदेही को पकड़ा। पूछताछ के दौरान संदेही ने अपना नाम फागूराम टण्डन बताया। छानबीन के दौरान आरोपी के पास से करीब 6 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। आबकारी की धारा 34(2), 59(क) के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
close